जयपुर। राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना के तहत 9 लाख 40 हजार 471 पात्र किसानों ने ई-मित्र केन्द्रों पर निःशुल्क बायोमैट्रिक सत्यापन पूर्ण कर लिया है, जिसमें से 6 लाख 16 हजार 311 किसानों को 2 हजार 307 करोड़ के ऋण माफी प्रमाण-पत्र जारी कर दिये हैं। अबतक सहकारी बैंकों ने 15 लाख 88 हजार 572 किसानों के 5 हजार 762 करोड के ऋण माफी आवेदन अपलोड कर दिये हैं। शासन सचिवालय में गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला कलक्टर के साथ प्रदेश में लागू की गई ऋण माफी योजना की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि किसानों के डेटा अपलोड में शीघ्रता लायें ताकि पात्र किसानों को मिलने वाले ऋण माफी प्रमाण-पत्र के माध्यम से उनकी ऋण माफी राशि को सुनिश्चित किया जा सके। जयपुर, जोधपुर, चित्तौड, नागौर एवं झालावाड़ जिलों के कलक्टर एवं सहकारिता के अधिकारियों को निर्देश दिये कि लम्बित आवेदन एवं आधार अधिप्रमाणन से शेष रहे किसानों की प्रक्रिया को शीघ्रता से सम्पन्न करावें। सभी जिला कलक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमित रूप से लोन वेवर पोर्टल के डेशबोर्ड द्वारा मोनेटरिंग करें।

जहां कहीं भी मानव संसाधन की आवश्यकता है तो उसे उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाकर उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर को निर्देश दिये कि स्वयं के स्तर से जिले के सभी पैक्स कर्मियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करें ताकि योजना का तय समय में क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके। रजिस्ट्रार, सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि किसान का अधिप्रमाणन शीघ्र हो इसके लिये उपखण्ड अधिकारी,तहसीलदार, पटवारी एवं ग्राम सेवक किसानों को जागरूक करने का कार्य करे। इसके लिये जिला कलक्टर संबंधित को निर्देशित करें। उन्होंने कहा कि किसानों के ऋण माफी आवेदन में शुद्धता के साथ अपलोड की कार्यवाही में जिला प्रशासन लगातार मोनेटरिंग कर उनका रेण्डम चैक भी करते रहें। उन्होंने सहकारिता के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ब्रान्च मैनेजर लम्बित कार्यों को पूरा करें एवं जिन किसानों ने ई-मित्र केन्द्रों पर जाकर निःशुल्क बायोमैट्रिक सत्यापन कर लिया है, उनके ऋण माफी प्रमाण-पत्र जारी करें। लघु सीमान्त कृषक पोर्टल पर 21 हजार किसानों ने किया आवेदन राज्य के 21 हजार किसानों ने दो दिन में लघु सीमान्त कृषक सेवा पोर्टल पर पंजीयन करवा लिया है। किसान ई-मित्र केन्द्र पर आधार, जमाबन्दी एवं बैंक खाते की जानकारी के साथ जाकर कृषक सेवा पोर्टल पर पंजीयन करावें।

LEAVE A REPLY