– जयपुर में होने वाली एग्रोमीट में आएगा नौ करोड़ का सांड युवराज, हर साल कमाता है एक करोड़ रुपए।
जयपुर। 9 नवम्बर से जयपुर में शुरु होने वाले ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट 2016 (ग्राम) में देश विदेश के कृषि विशेषज्ञ खेती और कृषि व्यापार की उन्नति पर व्याख्यान देंगे। वहीं इस मीट के दौरान देश भर के उन्नत पशुधन और कृषि उत्पादक किसान अपनी प्रदर्शनी लगाएंगे। वहीं इस मीट का सबसे बड़ा आकर्षण होगा देश का सबसे महंगा सांड युवराज। मुर्रा नस्ल के भैंसा सांड का औसत वजन जहां 600 से 700 किलोग्राम होता हैं वहीं इस युवराज का वजन 1500 किलोग्राम तथा लम्बाई 10 फ ीट 6 इंच है। युवराज के मालिक हरियाणा निवासी कर्मवीर सिंह बताते हैं कि इस सांड के दैनिक आहार में सूखे एवं हरे चारे के अतिरिक्त 10 किलोग्राम सेव, 5 किलो दाना व 20 लीटर दूध रोजाना देते है। कर्मवीर सिंह का कहना है कि वे इस सांड से सालाना एक करोड़ रूपये कमाते है। ग्राम में उन्नत पशुधन सम्पदा के तहत डेढ़ करोड़ रूपये मूल्य का मालानी घोड़ा, जिसे मारवाड़ी नस्ल के नाम से भी पहचाना जाता है, का प्रदर्शन दर्शकों को लुभायेगा। कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी के मुताबिक जोधपुर जिलें के रणसी गांव का यह मालानी घोड़ा दर्शकों व पशुपालकों के आकर्षण का केन्द्र होगा। मालानी नस्ल के घोडे काठियावाडी नस्ल की तरह देखने में सुन्दर तथा अरबी नस्ल के घोडो की तरह चाल एवं गति में बेमिसाल होते है। मध्य प्रदेश के झाबुआ और धार जिले में पाई जाने वाली कड़कनाथ मुर्गे की प्रजाति भी प्रदर्षित की जाएगी। कड़कनाथ मुर्गा ऊँचा, काले रंग, काले पंखों और काली टांगों वाला होता है। यह मुर्गा अपने स्वाद और औषधीय गुणों के लिए मशहूर है। जयपुर के सीतापुरा में स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में 9 से 11 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में लगभग 50,000 किसानों के भाग लेने की संभावना है।
– ऊंट पालकों को मिलेंगी सरकारी सहायता
कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने बताया कि ऊँट प्रजनन को बढ़ावा दिये जाने के उद््देश्य से प्रदेश में ऊष्ट्र प्रजनन प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है। योजना के तहत ऊंटनी के ब्यांने पर नर/मादा बच्चे (टोडिया) की आयु के अनुरूप 10000 रूपये की आर्थिक सहायता ऊँटपालकों को दी जाएगी।

LEAVE A REPLY