Opposition blames: Congress government is cheating with farmers in Punjab

नयी दिल्ली । किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर आलोचना का सामना कर रहे पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कर्ज माफी की पहली किस्त 14 दिसंबर को जारी करने के ऐलान के बाद विपक्षी शिरोमणि अकाली दल तथा भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार किसानो के साथ धोखा कर रही है और मुख्यमंत्री का ऐलान चुनावी हथकंडों के अलावा और कुछ नहीं है । शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता पवन कुमार टीनू ने ‘भाषा’ से कहा, ‘‘यह किसानो के साथ धोखा है । प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है और कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री बने हैं तब से पूरे सूबे के लोगों के साथ धोखा हो रहा है । पहले भी जब गुरदासपुर का उपचुनाव होना था तो राज्य सरकार ने किसानो की कर्जमाफी की अधिसूचना जारी करने की घोषणा की थी । सरकार इस बात से अवगत थी कि निर्वाचन आयोग इस अधिसूचना को कभी स्वीकार नहीं करेगा ।

कैप्टन ने कर्जमाफी के नाम पर किसानो का वोट लेकर उनके साथ ठगी कर ली और उप चुनाव समाप्त हो जाने के बाद उनके हित में कुछ नहीं किया ।’’ टीनू ने कहा, ‘‘अब एक बार फिर राज्य में स्थानीय निकायों के चुनाव होने हैं और कर्जमाफी की पहली किस्त 14 दिसंबर को जारी करने का ऐलान कर कैप्टन एक बार फिर से किसानो के साथ धोखाधडी करने की तैयारी कर रहे हैं । हजारों करोड़ के कर्ज के स्थान पर 1500 करोड़ रूपये की किस्त से क्या होगा । दरअसल किसानो के हित में काम करने की उनकी कोई मंशा नहीं है ।’’ इससे पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल ही में चंडीगढ में संवाददाताओं से बातचीत में कर्जमाफी के मुद्दे पर कहा था, ‘‘आप क्या सोचते हैं कि सारी चीजें रातोंरात हो जाएंगी…..जहां तक कर्ज माफी का सवाल है, हम कर्ज माफी की पहली किस्त 14 दिसंबर को दे रहे हैं ।’’ उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार ने किसानों की कर्ज माफी का ऐलान किया था और कहा था कि इससे राज्य के 10 लाख किसानों को फायदा होगा। इस मसले पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश शांतिदूत ने कहा, ‘‘यह घोषणा किसानो के साथ ठगी का राज्य सरकार का एक और नायाब तरीका है । सरकार को किसानो का कर्ज पूरी तरह माफ करने की दिशा में घोषणा करने की बाजाए कोई ठोस पहल करनी चाहिए । नौ महीने सरकार के हो गए हैं लेकिन चुनाव घोषणा पत्र में किये गए किसी वादे को सरकार ने अबतक पूरा नहीं किया है।’’ हालांकि, शिअद और भाजपा के अरोपों को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सतनाम सिंह कैंथ ने खारिज करते हुए कहा कि गठबंधन ने दस साल के शासन में किसानो को ‘‘कर्जदार’’ तथा उनकी स्थिति को ‘‘बदतर’’ बना दिया और अब जब कांग्रेस सरकार ‘‘किसानो के हक’’ में काम कर रही है तो शिअद भाजपा गठबंधन के पेट में कीडे क्यों काट रहे हैं ।

LEAVE A REPLY