neta pratipaksh raameshvar doodee peechhe, kataariya bhee pichhade

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के चुनाव नतीजे चौंकाने वाले आ रहे हैं। सुबह सवा दस बजे के प्रारंभिक नतीजों से कई दिग्गज की सियासी नींव हिलती दिख रही है। सीएम वसुंधरा राजे झालरापाटन, पूर्व सीएम अशोक गहलोत सरदारपुरा और पीसीसी चीफ सचिन पायलट टोंक शहर सीट से काफी आगे चल रहे हैं। वहीं उदयपुर में भाजपा के दिग्गज व गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया शुरूआती नतीजों में पीछे चल रहे हैं। कांग्रेस की दिग्गज प्रत्याशी व पूर्व केन्द्रीय मंत्री गिरिजा व्यास गुलाब चंद कटारिया से करीब चार हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही है। इसी तरह नोखा सीट पर भी दिलचस्प मुकाबला सामने आ रहा है।

भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल विश्नोई नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। डूडी शुरूआती राउण्ड में करीब सात हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं। बिहारी लाल विश्नोई इस सीट से दो बार हार चुके हैं। यहां से निर्दलीय लड?े वाले कन्हैया लाल झंवर को रामेश्वर डूडी ने बीकानेर पश्चिम सीट से टिकट दिलवाया है। झंवर एक बार डूडी को हरा चुके हैं। बीकानेर में प्रत्याशी चयन में विवाद के कारण डूडी का विरोध सामने आया था। कांग्रेस दिग्गज बीडी कल्ला का टिकट कटने से ब्राह्मण और वैश्य समाज में गहरी नाराजगी दिखी थी और चार दिन तक बीकानेर में जमकर धरने-प्रदर्शन हुए थे, जिसके चलते कांग्रेस को बीडी कल्ला का टिकट देना पड़ा था।

LEAVE A REPLY