Mani Shankar Aiyar

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपनी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर कांग्रेस से निलंबित पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने आज विश्वास जताया कि उन्हें फिर से पार्टी में शामिल किया जाएगा।  अय्यर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पार्टी ऐसा जल्द ही करेगी। अय्यर ने कहा, ‘‘ये (निलंबन वापसी) या तो अगले छह घंटे में, या अगले छह दिनों में या अगले छह सप्ताह में या अगले छह वर्षों में हो सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि एक दिन, वे मुझे वापस लेंगे। क्योंकि वे भले ही सोचे कि उन्होंने मुझे कांग्रेस से अलग कर दिया है, मैं एक कांग्रेसी हूं और मैं पार्टी के प्रति पूरी तरह से निष्ठावान रहूंगा।’’  अय्यर को गत वर्ष सात दिसम्बर को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इन अटकलों के बीच निलंबित कर दिया गया था कि मोदी के खिलाफ उनकी टिप्पणी से गुजरात में राहुल गांधी की ओर से किये गए प्रचार से मिला लाभ समाप्त हो गया है। कांग्रेस ने इसके साथ ही मोदी के खिलाफ उनकी टिप्पणी को लेकर कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था।

LEAVE A REPLY