ex mla navaratan raajoriya
ex mla navaratan raajoriya

पूर्व विधायक व भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवरतन राजोरियाका टिकट वितरण में मूल ओबीसी जातियों की उपेक्षा का आरोप
jaipur. भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं फुलेरा से पूर्व विधायक नवरतन राजोरिया ने भाजपा द्वारा जारी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने पर भाजपा के प्रदेश नेतृत्व पर टिकट वितरण में धांधली और अन्य पिछड़ा वर्ग की मूल जातियों को दरकिनार करने का आरोप लगाया है।

पूर्व विधायक का कहना है कि कुमावत समाज जिससे वह आते है और मूल ओबीसी की जातियां जो भाजपा का परंपरागत वोट है उन्हें टिकट वितरण में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का प्रदेश नेतृत्व और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जाट, गुर्जर और यादव समाज को वोट बैंक की राजनीति के लिए आगे कर मूल ओबीसी की कुम्हार, कुमावत, प्रजापति, जांगिड़, सोनी, माली, नाई, चारण आदि समाजो को पीछे ढ़केलने का काम कर रही है। उन्होंने चेतावनी के स्वर में कहा कि भाजपा का मूल ओबीसी के प्रति यह आचरण विधानसभा चुनाव में भारी पड़ेगा।

राजोरिया ने यह भी आरोप लगाया कि संघनिष्ठ और विचारधारा से जुड़े उनके जैसे कार्यकर्ता पार्टी में पिछले दस वर्षो से उपेक्षा झेल रहे है। पार्टी धनबल के आधार पर और कांग्रेस पृष्ठभूमि से आए लोगों को उम्मीदवार बना रही है। उन्होंने कहा कि वह कुमावत समाज और अन्य समाज के प्रबुद्धजनों के साथ साथ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर चुनाव लडने पर विचार कर रहे है।

LEAVE A REPLY