Cancer Detection IHC Marker Test
Cancer Detection IHC Marker Test

जयपुर। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र की ओर की इंडो ग्लोबल समिट ऑन्को पैथोलॉजी (IGSO) बिमकॉन.2018 का आगाज सोमवार को टोंक रोड स्थित होटल मैरियट में हुआ। ऑन्को पैथोलॉजी विषय पर हो रहे राज्य के प्रथम सम्मेलन के पहले दिन आयोजित वर्कषॉप में दुनियाभर से आए कैंसर विषेषज्ञों ने कैंसर जांच की नवीन पद्वतियों पर चर्चा की। इस मौके पर अमेरिका से आए डॉ डेविड जे डैब्स ने कैंसर जांच की एडवांस पद्वति आईएचसी के बारे में जानकारी दी और बताया कि आईएचसी मार्केर टेस्ट के जरिए कैंसर रोग की पहचान करने के साथ ही किस तरह की उपचार पद्वति से रोगी का उपचार किया जाना चाहिए इसकी जानकारी भी मिलती है।

शरीर के अलग-अलग हिस्सों में होने वाले कैंसर की जांच पर विस्तार से चर्चा करने के लिए वर्कषॉप में छह अलग-अलग पैनल में जांच पद्वतियों का प्रषिक्षण दिया गया। डॉ डेविड जे डैब्स के साथ ही टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल कोलकता की डॉ गीता श्री मुखर्जी के निर्देषन में हैंड्स ऑन ट्रेनिंग आयोजित हुई। इस दौरान स्तन, पेट की आंत, मुंह, त्वचा, फेफडे सहित विभिन्न अंगों में होने वाले कैंसर की जांच किस तरह से अलग-अलग की जानी चाहिए और मौजूदा जांच पद्वतियों में किस तरह से बदलाव आए हैं इसके बारे में प्रषिक्षण दिया गया। वर्कषॉप में जयपुर के एसएमएम पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ अजय यादव, एसडीएमएच के डॉ गजेन्द्र गुप्ता, महात्मा गांधी चिकित्सालय के डॉ एमएल यादव ने अलग-अलग पैनल को कॉर्डिनेट किया। वर्कषॉप के अंत में क्विज कॉम्पिटिषन का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

कैंसर से जुडे शोध पर चर्चा
बिमकॉन. 2018 की ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ अंजली शर्मा ने बताया कि मंगलवार को सम्मेलन में कैंसर के जांच एंव उपचार के क्षेत्र में दुनियाभर में कीए जा रहे शोध पर चर्चा होगी। इस मौके पर एम्स दिल्ली, पीजीआई चंडीगढ, पीजीआई लखनउ, राजीव गांधी इंस्टिटयूट, टाटा मेमोरियल कोलकता के डॉक्टर्स की ओर से शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। मंगलवार को सम्मेलन का उद्घाटन समारोह आयोजित होगा जिसके मुख्य अतिथि राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंसेज के वाइस चांसलर डॉ राजाबाबू पंवार और विषिष्ट अतिथि इंडियन एसोसिएषन ऑफ पैथोलॉजी (आईएपीएम) के अध्यक्ष डॉ दीपक मिश्रा होंगे।

LEAVE A REPLY