Governor Kalraj Mishra
जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार को उत्तर प्रदेश प्रवास के दूसरे दिन अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि जाकर रामलला के दर्शन किए। उन्होंने इस अवसर पर भगवान राम की पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की। उन्होंने पवित्र सरयू नदी की विधिवत पूजा अर्चना की। राज्यपाल मिश्र हनुमानगढ़ी मंदिर भी गए ।
राज्यपाल ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय से मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि घट-घट में व्याप्त राम सम्पूर्ण हिन्दू समाज की आस्था के केंद्र हैं और उनके दर्शन का अवसर मिलना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है।
राज्यपाल मिश्र के साथ राज्य की प्रथम महिला सत्यवती मिश्र सहित परिजनों ने भी रामलला के विग्रह के दर्शन किए।

LEAVE A REPLY