– अमरीकी एनआरआई ने हैदराबाद में रह रही है पत्नी को दिया तलाक
हैदराबाद। देश में मुस्लिम समाज में तलाक व्यवस्था पर चल रही बहस के बीच तलाक का एक ओर मामला सामने आया है, जिसमें अमरीका में बैठे शोहर ने फोन पर ही हैदराबाद में रह रही पत्नी को तीन बार तलाक कहकर रिश्ता खत्म कर लिया। अमरीका में रह रहे एनआरआई ने व्हाट्सऐप पर तलाक भेजा है। इस पर महिला ने हैदराबाद के स्थानीय थाने में पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में पीडिता ने बताया कि उसका पति अमरीका में रहता है। उसने व्हाट्सएप पर तलाक दिया है। अमरीका में मेडिकल एजेंसी में उस्मान कुरैशी काम करता है। उसका दो साल पहले महरीन नूर से निकाह हुआ था। निकाह के कुछ दिन बाद वह अमरीका चला गया। हाल ही उस्मान ने नूर को व्हाटस मैसेज भेजा, जिसमें तलाक, तलाक, तलाक लिखा हुआ था। उसके शौहर ने व्हाट्सएप पेज पर तलाक संबंधी फोटो भी लगा दिया। इसके बाद सास-ससुर ने पीडिता को घर से निकाल दिया। पुलिस ने सास-ससुर को हिरासत में ले लिया है। महरीन के परिजनों का कहना है कि तलाक के लिए पति के सामने होना जरुरी है। सोशल मीडिया पर तलाक जायज नहीं है। पुलिस कानूनी सलाह लेकर कार्रवाई करने में लगी है।
– सुप्रीम कोर्ट में लगी तीन तलाक की याचिका
भारत में कुछ मुस्लिम महिलाओं व संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके मुस्लिम समाज में तीन तलाक की व्यवस्था को चुनौती दे रखी है। याचिका में कहा है कि यह व्यवस्था मुस्लिम महिलाओं के हक की अनदेखी करता है। तीन तलाक व्यवस्था को खत्म करने की गुहार की है। भारत सरकार भी मुस्लिम महिलाओं को बराबरी का हक देने के लिए इसे खत्म करने की पक्षधर है। इसके लिए सुझाव व कानूनी सलाह भी मांगी है। वहीं मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड तलाक मुद्दे पर स्पष्ट कर चुका है कि वह इस मामले में किसी तरह का दखल पसंद नहीं करेगा।
– जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों के लिए हमसे जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।