भोपाल। मध्यप्रदेश के बालाघाट में आयोजित सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता व राज्य सरकार में कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन तथा भाजपा सांसद बोध सिंह भगत के बीच भिंड़त हो गई। अचानक घटे इस घटनाक्रम पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ता हक्के बक्के रह गए और दोनों ही नेताओं के साथ समाझाईश करने में जुट गए। लेकिन इसके बाद भी वे शांत नहीं हुए। जहां उनके बीच काफी देर तक तू-तू, मैं-मैं होती रही। इस दौरान इस घटना का किसी ने वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाल दिया। जो देखते ही देखते वायरल हो गया।

बता दें केन्द्र सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर देशभर में सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम का आयोजन कर सरकार की योजनाओं से लोगों को रुबरु कराया जा रहा है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के बालाघाट में भी यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन व सांसद बोध सिंह भगत को अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया। यहां दोनों के बीच तीखी नोंक झौंक हो गई। मामला उस समय बिगड़ा जब एक किसान खाद बीज की समस्या को लेकर कृषि मंत्री को अपनी बात बता रहा था।

इस दौरान कृषि मंत्री ने उसे वहां से भगा दिया। यह बात जब सांसद ने देखी तो वे नाराज हो गए। उनके साथ बहस हो गई। वे मंत्री बिसेन से कहा कि बहुत देखे हैं तुम्हारे जैसे मंत्री। इस पर कृषि मंत्री आक्रोश में आ गए और बोले की अब इस सांसद के प्रोग्राम में मैं कभी नहीं आऊंगा। इस पर भगत ने कहा कि मत आना। बहुत देखे हैं ऐसे मंत्री। बाद में कार्यकर्ताओं ने उन्हें शांत करने का प्रयास किया। जहां सुरक्षाकर्मी कृषि मंत्री को मंच से उतार कर ले गए।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY