Offtake, allocation,distribution, wheat, sugar,kerosene, investigated,rajasthan

जयपुर. प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सितंबर 2016 से गेहूं ,चीनी एवं केरोसीन के उठाव आवंटन एवं वितरण की राज्य स्तरीय कमेटी बनाकर जांच करवाई जाएगी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चंद मीना ने बताया कि प्रदेश में सर्वप्रथम अलवर जिले में गेहूं, चीनी एवं केरोसीन के उठाव आवंटन एवं वितरण की जांच करने हेतु राज्य स्तरीय कमेटी का गठन कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कमेटी अलवर जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं उपभोक्ता मामले विभाग की योजनाओं की विस्तृत जांच करेगी। विभाग द्वारा गठित राज्य स्तरीय कमेटी का प्रथम जांच दल उपखंड क्षेतर्् बहरोड़ ,नीमराना ,मुंडावर, तिजारा ,बानसूर ,किशनगढ़बास एवं कोटकासिम में एवं द्वितीय जांच दल उपखंड क्षेतर्् थानागाजी, राजगढ़, रैणी, लक्ष्मणगढ़, कठूमर, रामगढ़ एवं अलवर में शीघ्र जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

LEAVE A REPLY