cs D.B. Gupta

-मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा
जयपुर। मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता ने सभी विभागों को मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं को यथाशीघ्र पूरा करने तथा इस संबंध में प्रगति से समय-समय पर अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं के क्रियान्यवन में कोताही बर्दाशत नहीं की जायेगी। मुख्य सचिव बुधवार को शासन सचिवालय में मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। गुप्ता ने विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिव एवं सचिवों से मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए जिन योजनाओं में दिक्कतें आ रही हैं उन प+

र विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
मुख्य सचिव ने जयपुर जिले की शाहपुरा तहसील पंचायत समितियों में बनने वाले अम्बेडकर भवन और बाड़मेर जिले में आरम्भ होने वाले जायका प्रोजेक्ट पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने उदयपुर शहर की यातायात व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा के साथ राज्य के खिलाड़ियों को पेन्शन एवं झुन्झुनू जिले में खेल विश्वविद्यालय बनाने जैसी बजट घोषणाओं पर तुरन्त और त्वरित गति से कार्य करने के निर्देश दिये।

बैठक में राज्य में सोलर एनर्जी के व्यापक इस्तेमाल को देखते हुए सोलर एनर्जी के संबंध में किसानों को अधिक से अधिक प्रेरित करने के लिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा। बैठक में बताया गया कि इसके लिए 30 नवम्बर से किसानों के रजिस्ट्रेशन आरम्भ होने जा रहे हैं।

बैठक में मुख्य सचिव ने भर्तियों के पेन्डिंग पड़े मामलों को तीव्रता से निपटाने के निर्देश देते हुए कहा कि आरक्षण की शर्तो को पूरा करते हुए भर्ती प्रक्रिया तुरन्त आरम्भ करें। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना में प्रगति की वास्तविक स्थिति के आंकलन के लिए अन्य विभागाें की निरीक्षण टीम बनाने एवं मिलावट रोकने के लिए विशेष जाँच एवं औचक निरीक्षण दल गठित करने, जोधपुर जिले में नई आपातकालीन ओपीडी की स्थापना, पुष्कर एवं नाथद्वारा में विद्युत लाईनों को भूमिगत करने जैसी बजट घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिये।
बैठक में वित्त विभाग के अति. मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अति. मुख्य सचिव श्री राजेश्वर सिंह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अति. सचिव श्री रोहित कुमार सिंह, उद्योग विभाग के अति. मुख्य सचिव श्री सुबोध अग्रवाल, आयोजना विभाग के प्रमुख सचिव श्री अभय कुमार, ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव श्री कुंजीलाल मीणा, प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रमुख सचिव श्री आर वेंकटेश्वरन, कार्मिक विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती रोली सिंह, परिवहन विभाग के सचिव श्री राजेश यादव, स्वायत शासन विभाग के सचिव श्री भवानी सिंह देथा,एवं चिकित्सा शिक्षा के सचिव श्री वैभव गालारिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
इससे पूर्व प्रमुख शासन सचिव, आयोजना श्री अभय कुमार ने भी सचिवालय में मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की।

प्रमुख शासन सचिव आयोजना ने कृषि विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, सहकारिता विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा कर अधिकारियों को जिन कार्यो की वित्त स्वीकृति जारी कर दी गई उन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में वित्त विभाग (व्यय) के विशेष सचिव श्री सुधीर कुमार शर्मा, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त डॉ. नीरज के पवन एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY