जयपुर : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में रविवार तड़के हुए आतंकवादी हमले में चूरू जिले के गौरीसर निवासी सीआरपीएफ जवान राजेन्द्र नैण एवं अन्य जवानों की शहादत पर संवेदना व्यक्त की है। राजे ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि सीआरपीएफ के इन जवानों की शहादत से पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है। उन्होंने कहा कि देश के लिये अपनी जान की कुर्बानी देने वाले इन सीआरपीफ जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। इस बीच सैनिक कल्याण बोर्ड के अनुसार शहीद राजेन्द्र नैण का पार्थिव शरीर आज हेलीकॉप्टर से उनके पैतृक गांव चूरू जिले के गौरीसर आयेगा। सो रहे परिजन को बेहोश कर किया किशोरी का अपहरण
शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), एक जनवरी (भाषा) शाहजहांपुर जिले में घर में घुसे कुछ लोगों ने परिजन को बेहोशी की दवा सुंघाकर अचेत करने के बाद किशोरी का अपहरण कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि खुदागंज कस्बे में शनिवार रात कुछ लोग एक घर में घुस गये और वहां सो रहे परिजन को बेहोशी की दवा से भरा रुमाल सुंघाने के बाद 17 वर्षीय एक किशोरी का अपहरण कर लिया। सुबह जब परिजन उठे तो किशोरी को वहां से गायब पाया।
उन्होंने बताया कि अपहृत किशोरी की मां ने इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कराया, जिसमें उन्होंने पीलीभीत के रहने वाले रसिया खान तथा उसके साथियों पर अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि खान से जुड़ा एक शख्स उनकी बेटी से जबरन शादी करना चाहता था। मना करने पर उसने अपने साथियों के साथ उसकी बेटी का अपहरण कर लिया। पुलिस ने अगवा किशोरी की मां की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।