नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बडगाम में एनकाउंटर के दौरान जवानों पर जो पत्थर बरसे, उनके पीछे साजिश पाकिस्तान में रची गई। जांच के दौरान सुरक्षाबलों को इसके सबूत मिले। जांच में सामने आया कि कुछ वाट्सएप मैसेज बडगाम में स्थानीय लोगों को भेजे गए। इन नंबरों के जब लिंक जांचे गए तो ये पाकिस्तान से होने की बात सामने आई। इन लिंक के जरिए ही लोगों को उकसाने वाले संदेश भेजे गए। इसमें एनकाउंटर की जगह दर्शाई गई। इधर पत्थरबाजी के दौरान 3 लोगों की मौत के मामले में हुर्रियत ने बुधवार को कश्मीर बंद का ऐलान किया। इस मामले में सीआरपीएफ के डीआईजी संजय कुमार ने बताया कि यह ऑपरेशन बेहद मुश्किल भरा था। हमें दो स्तरों पर लड़ाई लडऩी पड़ी। एक आतंकी से दूसरी स्थानीय लोगों से। लोगों ने हमारे काम को मुश्किल बनाने का भरकस प्रयास किया। इस दरम्यान सीआरपीएफ के 43 जवान और पुलिस के 20 जवान घायल हुए। डीआईजी संजय कुमार ने कहा कि आम जनता सेना और सुरक्षाबलों की मदद करें। यह देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के साथ लड़ाई है।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY