नोएडा। ग्रेटर नोएडा में नाइजीरियन छात्रों के खिलाफ नस्लीय हमलों का दौर बुधवार को भी देखने को मिला। जब कुछ लोगों ने एक नाइजीरियन छात्रा के साथ मारपीट कर डाली। जिससे विदेशी छात्रों को पूरी तरह सुरक्षा देने के पुलिस के वादे हवा होते नजर आए। छात्रा के साथ मारपीट का यह मामला ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में सामने आई। जब एक नाइजीरियन छात्रा कॉलेज जा रही थी। रास्ते में कुछ लोगों ने उसे ऑटो से उतार कर मारपीट कर डाली। बाद में वे लोग मौके से भाग छूटे। बाद में पुलिस ने घायलावस्था में छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया। इधर पुलिस के प्रयास इस मामले में पूरी तरह विफल रहे। हालांकि इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से विदेशी छात्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने को कहा था। इस मामले में पुलिस ने करीब 600 लोगों के खिलाफ दंगा भड़काने व 44 अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा में एक स्कूली छात्र की मौत हो गई थी। इस मामले में कथित तौर पर एक नाइजीरियन का हाथ होने की बात सामने आई। इसके बाद वहां लोगों का आक्रोश भड़का तो वे नोएडा में अलग-अलग स्थानों पर रहने वाले नाइजीरयन लोगों के खिलाफ लामबंद होकर सड़कों पर उतर आए। इस दौरान उन्होंने नाइजीरियन छात्रों को जमकर पीटा तो उनके वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए। इधर लोगों का मानना था कि नाइजीरियन छात्रों की वजह से ही यहां ड्रग्स का कारोबार बढ़ा है। इसी फेर में स्थानीय छात्र की मौत हुई। ऐसे में लोगों का आक्रोश नाइजीरियन छात्रों के प्रति देखने को मिला।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY