जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के एनकाउंटर के बाद राजस्थान में उपजे हालात और आनन्दपाल के प्रति बढ़ते समर्थन में सरकारी कर्मियों व पुलिसकर्मियों के भी शामिल होने पर राजस्थान पुलिस को चिंता में डाल दिया है। भीलवाड़ा, शेखावाटी व दूसरे जिलों समेत पूरे प्रदेश में आनन्दपाल के समर्थन में सोशल मीडिया पर जबरदस्त माहौल बना हुआ है।

आनन्दपाल के परिजनों की मांगों के समर्थन में लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या में राजस्थान पुलिस के जवान व दूसरे सरकारी कर्मचारियों के शामिल होने की खबरें आई है। वे भी आनन्दपाल के समर्थन में पोस्ट लिख रहे हैं। भीलवाड़ा पुलिस एसपी ने ऐसे जवानों व कर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। सोशल मीडिया पर पुलिस जवानों व सरकारी कर्मियों के आनन्दपाल को महिमा मंडन करने वाली पोस्टों पर नजर रखी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक भीलवाड़ा व शेखावाटी क्षेत्र में बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी व जवानों के वाट्सअप, फेसबुक व दूसरे सोशल मीडिया पर आनन्दपाल के समर्थन में अपनी डीपी पर फोटो लगाने की सूचना है। वे आनन्दपाल के समर्थन में पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं। पुलिस ऐसी पोस्टों पर नजर रखे हुए हैं। ऐसे सरकारी कारिंदों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के एनकाउंटर के बाद प्रदेश में राजपूत समाज ने आनन्दपाल के परिजनों की सीबीआई जांच समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलन छेड़ रखा है। मांगे नहीं माने जाने के कारण 16 दिन से आनन्दपाल के शव का दाह संस्कार भी नहीं हो पाया है।

LEAVE A REPLY