New mobile was wanted so sold to my child

ेंभुवनेश्वर। कलयुगी बाप की ऐसी करतूत के इंसानियत भी शरमा जाए। साथ जिस तरह से इस दशक में मोबाईल का चलन धीरे-धीरे बढ़ रहा है। वह काफी चिंतनीय है। हर चीज के कुछ फायदे हैं तो उसके नुकसान भी है। अक्सर सुनने में आता है कि सेल्फी लेते वक्त कोई छत से गिरा, कोई चलती गाड़ी में सेल्फी लेने के चक्कर में हादसे का शिकार हो गया आदि। अब एक ऐसे व्यक्ति सामने आया है जिसने मोबाइल खरीदने के लिए अपने ही बच्चे को 25000 रूपए में बेच डाला। जी हां ओडिशा में एक कलयुगी पिता की काली करतूत सामने आई है। मामला भद्रक जिले का है, जहां मंगलवार को पुलिस ने एक व्यक्ति अपना बच्चा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोप है कि शख्स ने मोबाइल खरीदने के लिए अपने 11 महीने के बच्चे को बेच दिया। पुलिस ने बताया कि बलराम मुखी ने अपने बच्चे को 25 हजार रुपये के लिए बेच दिया था। इस रकम में से उसने 2,000 रुपये का मोबाइल फोन खरीदा, जबकि अपनी सात साल की बेटी के लिए 1,500 रुपये का चांदी का एंकलेट खरीदा। बाकी के पैसे उसने शराब में उड़ा दिए। इस मामले में पुलिस बलराम की पत्नी से भी पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने बताया कि बलराम के पास आमदनी का कोई जरिया नहीं है। वह दिहाड़ी पर सफाई का काम करता था। पुलिस ने बताया कि बलराम का साला भी इस अपराध में शामिल है, वह आंगनवाड़ी में काम करता है। इंस्पेक्टर मनोज राउत ने बताया कि सोमनाथ शेठी के 24 साल के बेटे की मौत 2014 में हो गई थी। सोमनाथ राज्य सरकार में बतौर ड्राइवर रिटायर हो चुका है। उसने बताया कि उसके बटे की मौत के बाद पत्नी सदमे में है। जिसके चलते उन्होंने बच्चे को गोद लिया था।

LEAVE A REPLY