Atalji Kalash Yatra, BJP, country, pm Modi, give, Kalash
Atalji Kalash Yatra, BJP, country, pm Modi, give, Kalash

जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश यात्रा भारतवर्ष में निकलेगी। भाजपा देश के हर राज्य में अटल अस्थि कलश यात्रा निकालेगी और प्रार्थना व श्रद्धांजलि सभा के आयोजन होंगे। आज भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अटल जी के अस्थि कलश सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को देंगे। ये अस्थि कलश सभी राज्यों की प्रमुख नदियों में प्रवाहित किए जाएँगे।

इससे पहले इनकी यात्रा निकलेगी और सभाएं होगी। ये सभी कार्यक्रम गुरुवार से होंगे। राजस्थान में सीएम वसुंधरा राजे की मौजूदगी में पुष्कर सरोवर में अस्थि कलश का विसर्जन होगा। यह कार्यक्रम गुरुवार को तय किया गया है। इसी तरह चंबल और माही नदी में अस्थि विसर्जित की जाएगी। मंगलवार शाम को जयपुर में महावीर दिगंबर स्कूल में प्रार्थना सभा में सभी दलों के नेताओं व सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने अटल जी को याद किया।

गौरतलब है कि अटल जी के निधन के दूसरे दिन हरिद्वार में उनकी अस्थियां गंगा में प्रवाहित कर दी गई थी। बेटी नमिता भट्टाचार्य ने अस्थियां गंगा में विसर्जित की। इस मौके पर अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य नेता समेत हजारों लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY