-सीएम योगी ने हजरत अली के जन्मदिवस पर बधाई दी तो कुछ इस तरह के करारे जवाब मिले

नई दिल्ली। कट्टर हिंदुत्व की छवि के तौर पर पहचाने जाने वाले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के समर्थकों को यह कतई पसंद नहीं कि वे हिंदू धर्म के अलावा अन्य किसी की बात करें। तभी तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार अपनी छवि के विपरीत कार्य किया तो वे अपने ही समर्थकों के निशाने पर आ गए। हुआ यूं कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस्लाम धर्म के चौथे खलीफा हजरत अली के जन्मदिवस पर टवीट के जरिए प्रदेशवासियों को बधाई संदेश दिया। उसके कुछ ही क्षण बाद उनके इस टवीट के उत्तर में उग्र प्रतिक्रिया देखने को मिली। संतोष वर्मा ने अपने टिवटर पर लिखा माननीय योगी हमारे देश का ताल्लुक हनुमानजी से है, ये हजरत अली कहा से आ गए। अवधेश शर्मा ने लिखा किसी मुस्लिम नेता ने हनुमान जयंती की बधाई नहीं दी आप क्यों दे रहे हैं? एक टिवटर अंकाउट पर लिखा योगीजी आपने कहा था कि अली का इस देश से क्या संबंध? अब आप हजरत अली के जन्मदिवस पर बधाई दे रहे हो, अली का आपसे क्या संबंध है? अंकित कुमार ने लिखा लो अब योगी जी को भी सेक्युलर का रोग लग गया। जैसे ही योगी ने टवीटर पर हजरत अली के जन्मदिवस पर प्रदेश के मुस्लिम समाज को बधाई दी, तो उनके कट्टर समर्थकों ने कुछ इस तरह से जवाब दिया।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY