जयपुर। 24 जून की रात्रि चूरू के मालासर गांव में एनकाउंटर के दौरान मारे गए गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के शव का आखिरकार 20वें दिन गुरुवार को अंतिम संस्कार हो गया। हालांकि प्रशासन आनंदपाल के अंतिम संस्कार को लेकर उनके परिजनों से प्रारंभ से अपील करता रहा। लेकिन परिजनों के साथ राजपूत समाज के लोग मामले की सीबीआई से जांच कराने सहित अन्य मांगों को लेकर अपने रुख पर अड़े रहे।

बुधवार को भी करणी सेना की ओर से सांवराद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास किया गया। जबकि मानवाधिकार आयोग ने भी राज्य के मुख्य सचिव व गृह सचिव को आदेश देकर 24 घंटे के भीतर शव के अंतिम संस्कार की बात कही थी। आखिरकार गुरुवार को आनंदपाल के शव के अंतिम संस्कार को लेकर पुलिस उसके घर पहुंची। जहां परिजन पहले तो अपने रुख पर ही अड़े नजर आए और मांगें मानी जाने के बाद ही अंतिम संस्कार करने की बात कही। लेकिन इस दौरान पुलिस का रुख सख्त नजर आया तो परिजन सहमत हुए।

बाद में वे गांव के लोगों के साथ अंतिम संस्कार में शामिल हो गए। जहां भारी पुलिस पहरे के बीच आनंदपाल के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान सांवराद में जारी कफ्र्यू में एक घंटे की ढील दी गई। ताकि जो लोग उसके अंतिम संस्कार में शामिल होना चाहते हैं। वे आ जाए।

LEAVE A REPLY