Honor Killing Case

जयपुर। एक सप्ताह पहले जयपुर में ऑनर किलिंग के तहत अपने ही दामाद अमित नायर की शूटर से हत्या करवाने वाले सास-ससुर को जयपुर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दिल्ली में ससुर जीवणराम चौधरी और सास भगवती देवी को गिरफ्तार किया है। हालांकि इनकी मौजूदगी में दामाद को गोली मारने वाले शूटर अभी फरार है। लेकिन उसकी पहचान हो गई है। पुलिस टीमें उसे पकडऩे के लिए लगी हुई है। मृतक अमित नायर की पत्नी ममता अभी भी सदमे हैं। वह गर्भवती है और कभी भी उसके बच्चा हो सकता है। पति अमित की हत्या और हत्या में उसके माता-पिता-भाई की लिप्तता के चलते वह सदमे से उबर नहीं पा रही है। गौरतलब है कि अमित और ममता ने लव मैरिज की थी। दोनों अलग जाति से थे। इस वजह से ममता के परिवार वाले इस शादी से खुश नहीं थे और वे ममता को अमित से संबंध विच्छेद के लिए दबाव डालते थे। वह उसे पीहर चलने का दबाव भी डालते थे, लेकिन वह मना कर देती थी। सत्रह मई को षड्यंत्र रचते हुए जीवण राम, उसकी पत्नी भगवती और शूटर अमित व ममता के घर पर पहुंचे और गर्भवती ममता के सामने ही अमित की गोलियां मारकर हत्या कर दी। इस हत्याकाण्ड ने ना केवल जयपुर को हिला दिया, बल्कि समाज में व्याप्त जातिवाद और घृणा को भी उजागर कर दिया।

 

LEAVE A REPLY