Congress filed complaint against minister Arun Chaturvedi in Lokayukta

मुख्यमंत्री और मंत्री की चुप्पी सरकार के भ्रष्टाचार का सबसे बडा सबूत-खाचरियावास
जयपुर । राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास के नेतृत्व में आज कांग्रेस के षिष्ट मण्डल ने राजस्थान के लोकायुक्त जस्टिस एस.एस. कोठारी से मुलाकात की तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में छात्रावासों में मानसिक विकलांग बच्चों एवं अन्य बच्चों के लिये खरीदी जाने वाली सामग्री में हो रहे घोटाले तथा छात्रवृत्ति में हो रहे घोटाले के संदर्भ में राजस्थान के लोकायुक्त एस.एस. कोठारी से मुलाकात की और कांग्रेस की ओर से घोटालों की जांच करवाकर दोषीयों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग को लेकर षिकायत दर्ज करवाई। खाचरियावास ने राजस्थान के लोकायुक्त जस्टिस एस.एस. कोठारी को षिकायत दर्ज कराते हुये कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पूरे प्रदेष में दिव्यांग बच्चों, गरीब बच्चों एवं अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों को विषेष सहायता के तहत छात्रवृत्ति दी जाती है तथा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कई सौ-करोड़ का बजट इन बच्चों को सभी सुविधायें प्रदान करने के उद्देष्य से विभाग को प्रदान किया जाता है। जब से मंत्री अरूण चतुवेर्दी ने कार्यभार संभाला है तब से इस विभाग में लगातार भ्रष्टाचार हो रहा है जो जनता के सामने हैं। समाज के दर्पण अखबारों के द्वारा सभी तथ्यों और सबूतों के साथ विभाग के भ्रष्टाचार का रोज खुलासा किया जा रहा है लेकिन सरकार की मुख्यमंत्री एवं मंत्री सहित सभी पक्षो की चुप्पी इस बात को साबित करती है कि सरकार के मंत्री अरूण चतुवेर्दी सहित सभी पक्ष इन घोटालों में षामिल हैं, इसीलिये इन घोटालों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। खाचरियावास ने कहा कि जब से भाजपा सरकार बनी है तब से पूरे प्रदेष में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में नियम-कायदों को बदलकर एक ही एजेन्सी को टेण्डर दे दिया गया है जो पूरे प्रदेष में खाद्य सामग्री सप्लाई कर रही है।

इन एजेंसियों की जांच करना आवष्यक है, इन एजेसिंयों में कौन डायरेक्टर है? इनकी कार्यप्रणाली एवं एजेंसियों को किस आधार पर टेण्डर दिया गया वो जांच का विषय है। पहले प्रदेष में संचालित सभी छात्रावासों में स्थानीय स्तर पर रहने-खाने का सामान स्थानीय कमेटीयों के द्वारा उपलब्ध कराया जाता था, लेकिन अब यह सभी सामान जयपुर आॅफिस द्वारा मंत्री और सरकार के इषारे पर केन्द्रीयकृत व्यवस्था करके बड़ी एजेंसियों को एक ही स्थान पर दे दिया गया है। यह एजेंसियां खुलेआम जनता के खून-पसीने की कमाई जो टैक्स के रूप में एकत्रित की जाती है, उस पैसे को जरूरतमंद बच्चों को उपलब्ध कराने की बजाय घटिया सामग्री, घटिया खाने-पीने की वस्तुयें देकर प्रदेष और देष के साथ धोखा कर रहे हैं। पहले भी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में लगभग 30 बच्चों की मृत्यु जामडोली स्थित छात्रावास में दूषित पीने के पानी, भोजन व रख-रखाव के अभाव में हो चुकी है। अब कोई और बड़ी त्रासदी हो, उससे पहले हम आपसे मांग करते हैं कि यह समाज के उस वर्ग से जुड़ा हुआ मामला है जो मानसिक रूप से पीड़ित है, दिव्याग बच्चे अपनी बात कह नहीं सकते, उन बच्चों के लिये आवंटित पैसों में से जो बड़ा घोटाला किया जा रहा है, उसकी जांच करके सख्त कार्यवाही कर प्रदेष की जनता को न्याय प्रदान करें। आज कांग्रेस के षिष्ट मण्डल में प्रदेष प्रवक्ता प्रतापसिंह खाचरियावास के साथ कांग्रेस नेता-संजय बाफना, मनोज मुदगल, विमल यादव, गिरीष पारीक, लक्ष्मणदास मोरानी, राजकुमार बागड़ा, विनयप्रताप भोपर, हरिषंकर खाण्डल, जगदीष चैधरी, प्रदीप चैधरी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY