हैदराबाद। अमेरिका के कंसास प्रांत में फायरिंग में हुई भारतीय इंजीनियर की मौत के बाद अमेरिका की पूर्व फस्र्ट लैडी हिलेरी क्लिंटन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से इस मामले में जवाब देने की मांग की है। वहीं इस मामले में अभी तक ट्रंप ने कोई बयान नहीं दिया है। हिलेरी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि देश में नफरत और हेट क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर हम अभी तक कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। इस मामले में अब ट्रम्प को फैसला लेकर जवाब देना चाहिए। वहीं ट्रम्प प्रशासन ने कंसास फायरिंग में भारतीय की मौत पर अपनी चुप्पी तोड़ दी। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव शॉन स्पाइसर ने पासिंग रेफरेंस देते हुए कहा कि इस घटना को कई लोग हेट क्राइम बता रहे हैं। हम लॉ एन्फोर्समेंट से आगे नहीं जाना चाहते। कंसास फायरिंग के बारे में यही कहना चाहता हूं कि अब तक जो खबरें आ रही हैं, वो परेशान करने वाली हैं। इधर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कंसास फायरिंग के दौरान भारतीय इंजीनियर्स को बचाने के लिए आगे आने वाले इयान ग्रिलेट को हीरो करार दिया। उन्होंने कहा कि भारत इयान को सैल्यूट करता है और उनके जल्द ही स्वस्थ होने की उम्मीद करता है। बरहाल फायरिंग के दौरान मारे गए भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास के शव को उसके पैतृक निवास लाया गया। जहां तेलंगाना सरकार ने श्रीनिवास की बॉडी को एयरपोर्ट से घर लाने में मदद की। उसकी पत्नी सुनयना दुमाला ने बताया उसके परिवार ने पहले ही खतरे को लेकर अलर्ट कर दिया था। उन्होंने कई बार भारत लौटने की बात कही, लेकिन हर बार श्रीनिवास बात को टाल गए। हमले के दौरान घायल हुए श्रीनिवास के दोस्त आलोक मदसानी अब पहले से स्वस्थ हैं।

LEAVE A REPLY