न्यूयार्क। अमरीका के प्रेसीडेंट चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के साथ ही अजीव संयोग देखने को मिला। पांच साल पहले जिस व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रम्प का मजाक उड़ा था, वहां वे प्रेसिडेंट इलेक्ट के तौर पर पहुंचे। प्रेसीडेंट ओबमा ने ट्रम्प का वेलकम किया। ओबामा और ट्रम्प की मुलाकात का वक्त 10 से 15 मिनट का ही था, लेकिन ये मीटिंग करीब डेढ़ घंटे चली। इससे पहले 2011 में ट्रम्प एक डिनर पार्टी में व्हाइट हाउस पहुंचे थे। उसी पार्टी में ओबामा और कॉमेडियन सेेट मीयर्स ने ट्रम्प को लेकर मजाक किया था। बताया जाता है कि इसके बाद ट्रम्प बेहद खफ ा हुए थे और उन्होंने खीझ में आकर चुनाव लडऩे की ठान ली थी। इसी मजाक का नतीजा है कि वह आक्रामक चुनाव अभियान के दम पर हिलेरी क्लिंटन को हराकर प्रेसीडेंट निर्वाचित हुए। तब पार्टी में ओबामा ने कहा था कि मैं जानता हूं कि वे (ट्रम्प) तीखे बयान देते रहते हैं। लेकिन कोई इससे खुश नहीं रहता। सिवाय डोनाल्ड को छोड़कर किसी को इस पर गर्व नहीं होता। बराक ओबामा ने कहा, इसमें कोई सीक्रेट नहीं है कि मेरे प्रेसिडेंट इलेक्ट ट्रम्प के साथ मतभेद रहे हैं। हमें याद रखना होगा कि 8 साल पहले प्रेसीडेंट बुश और मेरे बीच भी मतभेद थे। मैंने ट्रम्प से देर रात बात की। उन्हें बधाई दी। उन्हें व्हाइट हाउस आने का न्योता दिया। डोनाल्ड ट्रम्प ने ओबामा से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, जिसमें कहा कि वाशिंगटन डीसी में शानदार दिन रहा। प्रेसीडेंट बराक ओबामा से पहली बार मुलाकात की, ये वाकई अच्छी मीटिंग थी। उनकी वाइफ मेलेनिया को मिसेज ओबामा काफ ी पसंद आईं।

LEAVE A REPLY