corruption-case-related-judges
Supreme Court to hear today in verdict right to privacy

जयपुर। जेडीए के एकल पट्टा प्रकरण में आरोपी शैलेन्द्र गर्ग को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। एकल पट्टा प्रकरण में आरोपी शैलेन्द्र गर्ग को 19 माह बाद जमानत मिली. एसीबी ने गर्ग को 29 सितम्बर, 2015 को गिरफ्तार किया था। एसीबी ने इस मामले में रिटायर्ड आईएएस जीएस संधू, निष्काम दिवाकर, अौंकारमल सैनी, अनिल अग्रवाल और विजय मेहता को गिरफ्तार कर चालान पेश कर चुकी है तथा अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच लम्बित है। ट्रायल कोर्ट में चार्ज पर बहस के लिए तथा जी.एस. सन्धु की अर्जी पर सुनवाई के लिए 5 मई की आगामी तारीख पेशी नियत है। सन्धु ने एसीबी से अतिशीघ्र अंतिम नतीजा पेश करने की कोर्ट से प्रार्थना की गई है। ट्रायल कोर्ट में श्ौलेन्द्र गर्ग के वकील चन्दूराम यादव ने बताया कि एसीबी ने राजनीतिक कारणों से पूरी कार्यवाही की है। कोई अपराध ही घटित नहीं हुआ। राजकोष को एक रुपए का भी नुकसान नही हुआ।

LEAVE A REPLY