Cricket speculators

नयी दिल्ली : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आगामी अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान स्टेडियम परिसर में विशेष अदालत गठित करने का फैसला किया है ताकि मैच के दौरान सट्टेबाजी के दोषियों को सजा दी जा सके।बीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि 15 जनवरी से श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू हो रही त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान सट्टेबाजी में लिप्त पाये दर्शकों को मैदान में बनी अस्थायी अदालतों में पेश किया जायेगा।

बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, ‘‘ सट्टेबाजी को सार्वजनिक उपद्रव की तरह माना जायेगा। अगर कोई इसमें लिप्त पाया गया तो उसे स्टेडियम में ही तुरंत सजा दी जायेगी।’’ बांग्लादेश में सट्टेबाजी गैरकानूनी है लेकिन क्रिकेट मैच के प्रसारण में होने वाली देरी का फायदा मैदान में मौजूद सट्टेबाज उठाते हैं। पिछले महीने संपन्न हुये बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान अधिकारियों ने लगभग 80 दर्शकों को मोबाइल से सट्टेबाजी में आरोप में मैदान से बाहर निकाला था।

 

LEAVE A REPLY