Special Court

नयी दिल्ली : धन शोधन के एक मामले में जारी जांच को लेकर विशेष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से सोमवार तक स्थिति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया। इस मामले में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी कथित रूप से शामिल हैं। विशेष न्यायाधीश संतोष स्नेही मान ने पहले इस मामले में ईडी को पूरक आरोप पत्र दाखिल करने के लिए समय दिया था। एजेंसी ने समयावधि एक महीने बढ़ाने का अनुरोध किया जिस पर न्यायाधीश ने यह आदेश दिया। अदालत ने कहा, ‘‘ पहले स्थिति रिपोर्ट दायर कर बताएं कि अब तक क्या हुआ है। अब तक की जांच की पूरी प्रक्रिया के बारे में लिखित में विस्तार से जानकारी दें। ’’

ईडी ने पहले एलआईसी के एक एजेंट आनंद चौहान के खिलाफ इस मामले में आरोप पत्र दाखिल किया था और अदालत को बताया था कि इस मामले में अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है। इस बीच अदालत ने सिंह और उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर एक अलग मामले में व्यक्तिगत पेशी से उन्हें छूट दे दी थी। अदालत ने सीबीआई को उनके खिलाफ दायर आरोप पत्र समेत कुछ अन्य दस्तावेज उपलब्ध करवाने का भी निर्देश दिया और इसके साथ ही मामले पर आगे की सुनवाई के लिए 20 फरवरी की तारीख तय कर दी।

LEAVE A REPLY