जयपुर, जनप्रहरी एक्सप्रेस रिपोर्टर। केन्द्र सरकार का फरमान है कि पांच-दस के सिक्के नहीं लेने वालों पर केस दर्ज करो। सिक्के ना तो नकली है और ना ही चलन से बाहर। इस नोटबंदी में बैंक भी खूब सिक्के दे रही है, लेकिन सरकार के कुछ विभाग ही केन्द्र सरकार के फरमान की धज्जियां उड़ा रहे हैं और सिक्के लेने से साफ मना कर रहे हैं। लोग है कि सिक्कों के बोझ से दबे जा रहे हैं। सरकारी विभाग द्वारा दस-दस रुपए के सिक्के नहीं लेने का एक ऐसा ही मामला जयपुर डाक विभाग के संजय सर्किल थाना परिसर में स्थित डाक घर का है। पोस्टल ऑर्डर खरीदने के लिए आदित्य पाण्डे व अतुल डाकघर पहुंचे। पोस्टल ऑर्डर के लिए दस-दस रुपए के सिक्के दिए तो डाकघर में बैठे कर्मचारी सिक्के लेने से इंकार कर दिया। उसने कहा, कि वे सिक्के नहीं लेंगे और हमारे आला अफसरों ने सिक्के लेने से मना कर रखा है। काफी बहस के बाद भी सिक्के नहीं लिए तो मजबूरन नोट देकर पोस्टल ऑर्डर लेने पड़े। सरकार के विभाग ही किस तरह देश की मुद्रा को लेने से इंकार कर रहे हैं, इससे जुड़ा एक ऑडियो आपके सामने जनप्रहरी एक्सप्रेस लाया है।

LEAVE A REPLY