जयपुर. कोतवाली थाना इलाके में बुलियान कारोबारी की दुकान से 25 किलो चांदी चोरी हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर व्यापारी मौके पर पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी। जानकार मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया। बुलियान कारोबारी राहुल कुमार सिंघल ने बताया कि वह कल रात आठ बजे दुकान बंद कर के घर चले गए थे। आज सुबह आसपास के लोगों ने ताले टूटने की जानकारी फोन पर दी। जानकार मिलने पर परिवार के साथ मौके पर पहुंचे। तो देखा की अलग-अलग जगहों में रखी करीब 25 किलो चांदी गायब थी। हैरानी की बात यह है कि यहां पर इतनी अधिक मात्रा में चांदी होती हैं इस की जानकारी केवल कुछ खास लोगों को ही थी। किसी को भी नहीं पता था कि यहां पर चांदी रखी हुई हैं। चांदी को ठोस फॉर्म में अलग-अलग रैक में रखा हुआ था। लेकिन बदमाशों ने केवल वही रैक तोड़ी जिस में चांदी रखी हुई थी। घटना को लेकर पुलिस को पूरी जानकारी दे दी हैं। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि पुरोहित जी की गली, बाबा हरिशचंद्र मार्ग पर बुलियान का ऑफिस करने वाले राहुल कुमार सिंघल के यहां वारदात हुई है। सुबह जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी हैं। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई लीड पुलिस के हाथ नहीं लगी हैं।

LEAVE A REPLY