इंफाल। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को इंफाल में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आरएसएस पर तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर को नागपुर की विचारधारा नहीं चला सकती। यहां तो मणिपुर की विचारधारा ही चलेगी। यह प्रदेश आरएसएस की विचारधारा पर चलने वाला नहीं है। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के उस बयान का जवाब भी दिया, जिसमें कहा था कि कांग्रेस ने इस प्रदेश को लूटा है। राहुल ने कहा कि पीएम ने 2014 में फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे दिखाई, लेकिन बाद में निकला गब्बर सिंह। मणिपुर के लोगों ने विश्व को बहुत कुछ दिया, अमेरिका में भी शॉल बिकती है मेड इन मणिपुर। यहां के लोग आज भी प्रकृति की इज्जत करना जानते हैं। पीएम मोदी ने यहां स्पोर्टस यूनिवर्सिटी का वादा किया था, आज तक वह पूरा नहीं हो सका। 100 दिन में राष्ट्रीय राजमार्ग तैयार करने की बात हुई थी, आज तीन साल बाद भी स्थिति बदहाल है। प्रीपेड इलेक्ट्रिीसिटी के मामले में मणिपुर एक मॉडल है, समूचे जगत में इसकी तारीफ हुई। इसी के चलते पीएम के दिमाग में उलझन आ गई। हाल ही कुछ माह पूर्व पहली मर्तबा सोनिया जी को फोन कर कहा कि हमने नागा अर्कोड किया है। इस बात की जानकारी राज्य के सीएम व स्वयं के मंत्रियों तक को नहीं दी। आइडिया आया तो नोटबंदी कर दी। स्वीस बैंक तो जाया नहीं गया, उल्टे आम आदमी को लाइन में लगा दिया। बैंकों की कतार में कोई अमीर नहीं लगा। सहारा व बिरला के कागजों में भी गुजरात सीएम का नाम आया, और पीएम मोदी इबोबी सिंह पर सवाल उठाते हैं। वे जहां भी जाते हैं नफरत फैलाते हैं, झूठे वादे करते हैं। गौरतलब है कि मणिपुर में 4 व 8 मार्च को मतदान होगा।

LEAVE A REPLY