jaise-jaise lokasabha chunaav najadeek aate ja rahe hai vaise-vaise ab raajaneetik garmaahat badhatee ja rahee hai. khaasakar yoopee mein to is samay ghamaasaan macha hua hai isaka kaaran bhee vahaan lokasabha kee 80 seeten hain aur chaar

आजमगढ़। यूपी सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि जो पहले पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा करते थे। आज वे गठबंधन की बात करने लगे हैं। जैसे-जैसे उत्तरप्रदेश में चुनाव के चरण पूरे होने को जा रहे हैं। उसी के साथ पीएम मोदी भी अब यूपी में अपनी सत्ता बनाने को लेकर विश्वास खोते जा रहे हैं। अखिलेश मंगलवार को छठे चरण के मतदान से पहले आजमगढ़ के फूलपुर पवई में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीएम पहले 300 सीटें जीतने का दावा कर रहे थे। आज वे गठबंधन पर उतर आए हैं। पीएम के साथ दर्जन से अधिक मंत्रियों का कुनबा यूपी से आता है। फिर भी ये मंत्री प्रदेश के विकास को लेकर सजग नहीं है। योगी आदित्यनाथ भी सीएम जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि बाबा अगर बिजली नहीं आ रही है तो पड़ोसी का तार पकड़ के दिखला दो, पता चल जाएगा, बिजली आ रही है या नहीं। इन लोगों ने प्रदेश के विकास को लेकर अपना कोई योगदान नहीं दिया। लोकसभा चुनाव में कहते रहे मुझे गंगा मैया ने बुलाया, लेकिन बाद में वे मैया को भूल गए। एक विज्ञापन की बात की तो ये गधे की विशेषता बताने लग गए। पीएम कालेधन को लेकर आंकड़ा बताए, कितना कालाधन बाहर आया। सीएम अखिलेश ने पीएम को खुलेआम बहस की चुनौती भी दे डाली।

 

LEAVE A REPLY