-कार्यकर्ताओं में चर्चा आखिर किसने यह रकम ली।
– रिश्वत मामले में गिरफ्तार अलवर नगर परिषद की पूर्व सभापित बीना गुप्ता और एक कार्यकर्ता का ऑडियो वायरल।
जयपुर। रिश्वत लेने के मामले में अलवर नगर परिषद की सभापति की कुर्सी गंवाने वाली बीना गुप्ता का एक ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो में बीना गुप्ता और एक कांग्रेस कार्यकर्ता हिमांशु शर्मा के बीच लेन-देन, चेयरमैन कुर्सी ढाई करोड़ में हासिल करने जैसी बातें है। उक्त ऑडियो के वायरल होते ही अलवर की राजनीति में भूचाल आ गया है।
ऑडियो में सभापति रहने के दौरान अलवर में दुकानदारों से वसूली संबंधी वार्तालाप है। साथ ही पूर्व सभापति बीना गुप्ता यह भी कह रही है कि उसने सभापति की कुर्सी ढाई करोड़ रुपये में हासिल की है। यह ऑडियो खूब वायरल हो रहा है। यह चर्चा भी खूब हो रही है कि किसे ढाई करोड़ रुपये देकर बीना गुप्ता ने सभापति की कुर्सी हासिल की। ढाई करोड़ रुपये लेने वाले नेता के बारे में खूब चर्चा है। ऑडियो वायरल होने से सियासत गरमा गई। चर्चा है कि ढाई करोड रुपये के लेन-देन का मामला तूल पकड़ेगा। एसीबी और आयकर विभाग भी पूछताछ कर सकता है। गौरतलब है कि बीना गुप्ता और उसके बेटे को एसीबी ने 80 हजार की रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया था। कांग्रेस पार्टी ने बीना गुप्ता को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था और सरकार ने सभापति पद से हटा दिया था। करीब एक महीने जेल में रहने के बाद बीना गुप्ता को जमानत मिली, लेकिन अब वायरल ऑडियो से फिर से मुसीबत में फिरती दिख रही है। हालांकि इस ऑडियो को बीना गुप्ता ने साजिश बताया है। उसने यह कोई बात नहीं की है।

LEAVE A REPLY