ajmer-ceramic-hub-chief-minister-vasundhara-raje
ajmer-ceramic-hub-chief-minister-vasundhara-raje

अजमेर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार अजमेर को सिरेमिक उद्योग के एक प्रमुख हब के रूप में विकसित करेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए जमीन चिन्हित हो गई है और इसके लिए गैस की पाइप लाइन लाने पर भी काम चल रहा है। गैस की पाइप लाइन आ जाती है तो जो सिरेमिक उद्योग गुजरात को सरसब्ज कर रहा है उस उद्योग के लिए राजस्थान का अजमेर भी देश-विदेश में जाना जाएगा। राजे रविवार को अजमेर दक्षिण क्षेत्र में सर्व समाज के लोगों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि रघुनाथपुरा के पास विकसित होने वाले रीको औद्योगिक क्षेत्र तथा किशनगढ़ में बहुप्रतीक्षित एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद अब अजमेर शिक्षा और पर्यटन नगरी के साथ-साथ औद्योगिक नगरी के रूप में भी मशहूर होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अजमेर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में आमजन भी आगे आए। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ आमजन के सहयोग से अजमेर स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होगा।

मुख्यमंत्री ने अजमेर शहर की सभी काॅलोनियों और मौहल्लों को 24 घण्टे में पेयजल आपूर्ति करने के लिए करीब एक सप्ताह पूर्व 79 करोड़ रुपये की योजना की घोषणा की थी। पिछले दिनों 7 अक्टूबर को अजमेर उत्तर क्षेत्र में ‘मुख्यमंत्री जनसंवाद‘ कार्यक्रम के दौरान जब लोगों ने श्रीमती राजे का ध्यान पानी की समस्या की ओर आकृष्ट किया था उसी समय मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की थी। आज अजमेर दक्षिण क्षेत्र में जनसंवाद के दौरान जिला कलक्टर गौरव गोयल ने मुख्यमंत्री को बताया कि अजमेर शहर की इस बरसों पुरानी समस्या को दूर करने के लिए एनआईटी लगा दी गई है। जिला कलक्टर ने जैसे ही राजे को इस बात की जानकारी दी तो सर्वसमाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। लोगों ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री जनसंवाद‘ कार्यक्रम के जरिए ही उन्हें सीधे मुख्यमंत्री को अपनी समस्या बताने का मौका मिला और एक सप्ताह में ही बरसों पुरानी उनकी मांग को पूरा करने पर अमल शुरू भी हो गया।
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान राजे को प्रमुख रूप से वैश्य और सिंधी समाज से जुड़े उद्यमियों ने उद्योगों के लिए रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाने की अनिवार्यता की अन्तिम तिथि बढ़ाने की मांग की। इन उद्यमियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे सब छोटे उद्यमी हैं और अन्तिम तारीख नहीं बढ़ाने की स्थिति में उन्हें पैनल्टी भरनी होगी। इससे उनका व्यवसाय प्रभावित होगा। मुख्यमंत्री ने उनकी इस मांग पर संवेदनशीलता के साथ विचार करते हुए 31 मार्च, 2018 तक इसकी समय सीमा बढ़ाने के निर्देश दिए। सभी उद्यमियों ने मुख्यमंत्री का उनकी समस्या का दूर करने के लिए आभार व्यक्त किया।

जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री को कुछ लोगों ने अजमेर शहर में नशेड़ियों और मादक पदार्थ का अवैध कारोबार करने वाले लोगों की समस्या बताई इस पर मुख्यमंत्री ने जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह को निर्देश दिए कि वे ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। सर्वसमाज के लोगों ने मुख्यमंत्री जनसंवाद‘ कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पहली बार उन्हें किसी मुख्यमंत्री को अपनी समस्याएं बताने और उनके निराकरण का मौका मिला है।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी, स्थानीय विधायक और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल, राजसिको के चैयरमेन मेघराज लोहिया, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, नगर निगम महापौर धर्मेन्द्र गहलोत भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY