– चित्तौडगढ़ किले में लाइट एंड साउण्ड शो, शो में अलाउद्दीन खिलजी के महिमामंडन, रानी पद्मावती को शीशे में दिखाने के दृश्यों पर आपत्ति, सर्व समाज ने निकाली रैली।
जयपुर। चित्तौडग़ढ की रानी पद्मावती के गलत चरित्र का विवाद फिर से उभर गया है। चित्तौडगढ किले में लाइट एंड साउण्ड शो में रानी पद्मावती पर फिल्माए एक दृश्य को लेकर यह विवाद उभरा है। इसमें अलाउद्दीन खिलजी के रानी पद्मावती को कांच के जरिये दिखाए जाने पर विवाद हुआ। शो के दौरान चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी ने आपत्ति जताते हुए शो बंद करवा दिया। उनका कहना है कि पूर्व में भी इस गलत चित्रण को हटाने को लेकर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को पत्र लिखा था, लेकिन इसे हटाया नहीं गया। किले में भी पुरातत्व विभाग ने शिलालेख में इस तरह का गलत चित्रण कर रखा था। शिलालेख व कांच को हटा दिया था। आपत्ति के बाद भी शो से रानी पद्मावती के बारे में गलत जानकारी को हटाया नहीं है, जो काफी गलत है। जब तक इसे हटाया नहीं जाएगा, तब तक शो नहीं होने देंगे। उधर, राजपूत करणी सेना, राजपूत समाज व विभिन्न संगठनों ने भी विरोध जताते हुए आज विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर रानी पद्मावती के गलत चित्रण को नहीं हटाया तो शो नहीं होने देंगे, साथ ही प्रदेशभर में आंदोलन करेंगे। गौरतलब है कि सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के सान्निध्य में चित्तौडग़ढ, जयनिवास उद्यान जयपुर, मेड़ता में मीराबाई स्मारक, धौलपुर के मचकुंड एवं जैसलमेर की गड़सीसर झील में लेजर वाटर शो तथा लाइट एंड साउण्ड शो का शुभारंभ किया गया था। वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान सांसद सी.पी.जोशी ने आपत्ति जताते हुए चित्तौडगढ़ किले के लाइट एंड साउण्ड शो बन्द करवा दिया था।
– स्क्रिप्ट देख ही आपत्ति दी, फिर भी नहीं हटाई
भाजपा सांसद सीपी जोशी ने भारत सरकार को लाइट एंड साउंड शो की स्क्रिप्ट में खिलजी व रानी पदमावती के गलत चित्रण पर आपत्ति जताते हुए इसे हटाने को लेकर पत्र दिया था। शो के दिन पहले यह स्क्रिप्ट जोशी को दिखाई तब भी आपत्ति की थी, लेकिन इसके बाद भी इसे हटाया नहीं। जोशी का कहना है कि इस तरह की स्क्रिप्ट व दृश्य डालकर विवाद खड़ा करने की कोशिश की जा रही है। इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। बिना बदलाव के शो नहीं होने देंगे।
– सर्व समाज ने निकाला पैदल मार्च
लाइट एंड साउंड शो में रानी पद्मावती को कांच में दिखाने और अलाउद्दीन खिलजी का महिमामंडन करने के विवाद के बीच आज चित्तौडगढ के सर्व समाज ने पैदल मार्च निकाला। श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने कहा कि शो में रानी पद्मावती का गलत चित्रण किया है। इसे हटाया जाए। जौहर स्मृति संस्थान, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा, क्षत्राणी जौहर स्मृति संस्थान आदि संगठनों ने जिला कलेक्टर से मिलकर शो में से गलत जानकारी हटाने को कहा। इनका कहना है कि इस प्रकार के आपत्तिजनक प्रसंग को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
– पद्मावती फिल्म को लेकर हुआ खासा विवाद
रानी पद्मावती फिल्म में भी अलाउद्दीन खिलजी के महिमा मंडन, रानी पद्मावती को कांच से दिखाने जैसे दृश्यों पर आपत्ति जताते हुए राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में आंदोलन चला था। आमेर महल में फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म निर्माता के साथ मारपीट की गई। राजस्थान समेत कई राज्यों में यह फिल्म प्रदर्शित नहीं हो पाई थी। अब लाइट एंड साउण्ड शो में फिर से विवादित बातों को दिखाने से विवाद खड़ा हो गया है।

LEAVE A REPLY