Isha Gupta said on 'Padmavati' controversy: Focus on real issues rather than movies

मुंबई। अदाकारा ईशा गुप्ता का कहना है कि देश में गंभीर मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय, लोगों का ‘पद्मावती’ विवाद को भुनाने की कोशिश करना दुर्भाग्यपूर्ण है। संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म का कई राजपूत समूह और राजनेता विरोध कर रहे हैं। उन्होंने फिल्मकार पर ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करने और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। भंसाली और फिल्म की मुख्य अदाकारा दीपिका पादुकोण को इस मामले में जान से मारने की धमकी भी दी गई है।

धमकी दिए जाने के मामले पर सवाल किए जाने पर ईशा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘भारत में, जब बलात्कार होता है तब कोई नहीं कहता कि ‘‘हम इस पर या उस पर रोक लगा देंगे’’ लेकिन फिल्म को इतनी तव्वजो इसलिए दी जा रही है क्योंकि सबको पता है इससे उन्हें भी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें नहीं लगता कि बलात्कार कोई महत्वूपर्ण मुद्दा है। उन्हें वास्तविक सामाजिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।’’ फिल्म ‘बादशाहो’ की अदाकारा ने कहा कि अजीब समय आ गया है क्योंकि लोग मामूली से मुद्दे पर नाराज हैं।

LEAVE A REPLY