Padmavati

नयी दिल्ली : फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने आज कहा कि संजय लीला भंसाली ने विवाद पैदा करने के लक्ष्य के साथ ‘पद्मावती’ नहीं बनायी थी, जैसा कि आज पूरे देश में देखने को मिल रहा है। विभिन्न राजपूत संगठन और नेता, दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका वाली भंसाली की पीरियड ड्रामा फिल्म का विरोध कर रहे हें। उन्होंने निर्देशक पर ‘ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़’ करने का आरोप लगाया है।

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के एक सत्र के दौरान कपूर ने कहा, ‘‘फिल्म निर्माता (भंसाली) का उद्देश्य विवाद पैदा करना नहीं था। वह प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता हैं। लेकिन वह कभी भी एक राजनीतिक फिल्म निर्माता नहीं रहे हैं। वह एक शानदार, बड़ी फिल्म बनाना चाहते थे।’’ उन्हेांने कहा, ‘‘हमारे समाज में कई धड़े हैं, जो स्वाभाविक भी है क्योंकि भारत के समाज में परिवर्तन होता रहता है। एक समय में तय किये गए नियम टूट रहे हैं। फिल्म को लेकर राजनीति शुरू हो गई है लेकिन फिल्म में कोई राजनीतिक चीज नहीं है।’’

 

LEAVE A REPLY