Padmavati

नई दिल्ली : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा कि राज्य में फिल्म ‘पद्मावती’ के प्रदर्शन की अनुमति पर निर्णय सेंसर बोर्ड के फैसले के बाद किया जाएगा। उन्होंने हरियाणा के भाजपा नेता सूरजपाल सिंह अम्मू की हालिया आपत्तिजनक टिप्पणियों से खुद को दूर किया। अम्मू ने फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली या अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का सिर कलम करने वाले को 10 करोड़ रुपये के इनाम की कथित रूप से घोषणा की थी।

खट्टर ने यहां कहा, ‘‘सरकार सेंसर बोर्ड के फैसले के बाद ‘पद्मावती’ के प्रदर्शन पर निर्णय करेगी। ’’ हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी को किसी खास समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने नहीं दिया जाएगा। जब मुख्यमंत्री का ध्यान हरियाणा में भाजपा के मुख्य मीडिया समन्वयक अम्मू की टिप्पणियों की ओर दिलाया गया तो उन्होंने कहा कि ये उनका व्यक्तिगत नजरिया है और राज्य सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है।

खट्टर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा ने भी अम्मू को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें पता चला है कि अम्मू के खिलाफ एक शिकायत दर्ज हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून अपना काम करेगा।

LEAVE A REPLY