Sexual harassment

नयी दिल्ली : हॉलीवुड के फिल्मकार वूडी एलेन ने अपनी गोद ली हुई बेटी डिलेन फैरो के यौन उत्पीड़न के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी ‘‘उसका यौन उत्पीड़न नहीं किया।’’ गौरतलब है कि डिलेन ने एक टीवी साक्षात्कार में ये दावे किए थे। इंटरटेनमेंट वीकली की खबर के अनुसार फिल्मकार ने डिलेन पर नये सिरे से यौन उत्पीड़न के दावे करने के लिए हॉलीवुड के ‘टाइम्स अप मूवमेंट’ का ‘‘गलत तरीके से’’ इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

एलेन ने एक बयान में कहा, ‘‘जब 25 साल से ज्यादा समय पहले पहली बार यह दावा किया गया था, तब येल-न्यू हवेन हॉस्पिटल के चाइल्ड सेक्सुअल अब्यूज क्लीनिक एवं न्यूयार्क स्टेट चाइल्ड वेलफेयर दोनों ने इसकी गहन जांच की। उन्होंने महीनों तक जांच की और इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि कभी भी यौन उत्पीड़न की घटना नहीं हुई। डिलेन के बड़े भाई मोसेज ने कहा कि उसने अपनी मां (मिया फैरो) को लगातार डिलेन को यह पाठ पढ़ाते और सिखाते देखा कि उसके पिता एक खतरनाक व्यभिचारी हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस चीज ने काम कर दिया और दुख के साथ मुझे यकीन है कि डिलेन जो कहती है, उसे उसपर यकीन है। लेकिन फैरो परिवार टाइम्स अप मूवमेंट द्वारा दिए गए अवसर का गलत रूप में इस्तेमाल कर रही है, इसका मतलब यह नहीं है कि यह अब सच है। मैंने कभी भी अपनी बेटी का यौन उत्पीड़न नहीं किया, 25 साल पहले की गयी सभी जांचों में यही सच सामने आया।’’ डिलेन का आरोप है कि उनके पिता ने तब उसका यौन उत्पीड़न किया जब वह सात साल की थीं।

LEAVE A REPLY