जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस का प्रदेशस्तरीय जनवेदना सम्मेलन उदयपुर के भुआणा में हुआ। सम्मेलन में पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज देश आर्थिक आतंक से गुजर रहा है। यह सब भाजपा और पीएम नरेन्द्र मोदी की बिना सोची समझी नोटबंदी से हुआ है। भाजपा सरकार ने देश की भोली भाली जनता को 70 दिनों तक गुमराह कर उनके साथ विश्वासघात किया है। पायलट ने कहा कि भ्रष्टाचार, आतंकवाद एवं कालेधन का हवाला दे कर शुरू की गई इस मुहिम का रुख अब देश को कैशलेस करने की तरफ हो गया। चीन से रिश्ते मजबूत न होने के बावजूद एक ऐसी कम्पनी को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसके 60-70 फीसदी शेयर्स चीन के पास है। जब भी भाजपा सरकार ने जनता को तकलीफ देने की कोशिश की है, कांग्रेस पार्टी जनता की आवाज़ बन कर उसके नापाक मंसूबो को नाकाम करती आई है। पायलट ने राजस्थान की वर्तमान स्तिथि पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत दु:ख की बात है कि जिस प्रदेश में महिलाओं का उत्पीडऩ लगातार बढ़ते जा रहा है, दलितों एवं आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ रहा है, किसान आत्म हत्या करने पर मज़बूर हो रहे है और युवा बेरोजग़ार बैठे है, ऐसे प्रदेश की मुखिया अपने तीन साल के कार्यकाल या जश्न मनाने में व्यस्त है। भाजपा झूठे वादों एवं बड़े बड़े भाषणो की सरकार है, जिसे जनता के हित से कोई लेना देना नहीं है। जो बड़े बड़े वादे कर वसुंधरा राजे ने पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनायीं थी, वह तमाम वादों को पूरा करने में विफल रही है। जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है और उम्मीद के साथ कांग्रेस पार्टी की तरफ देख रही है। पायलट ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि सरकार जवाब दे। जनता का हक है सवाल पूछने का और भाजपा सरकार को जवाब देना होगा।

1 COMMENT

  1. बोल्ड, निडर और स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए धन्यवाद

LEAVE A REPLY