Former Mayor and Congress leader Bhavani Bhai is not ...
जयपुर। बीकानेर के पूर्व मेयर, गांधीवादी विचारक और कांग्रेस नेता भवानी शंकर शर्मा का शनिवार को निधन हो गया है। वे भवानी भाई के नाम से मशहूर थे। वे राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व गांधीवादी विचारक होने के साथ लेखनी के भी धनी रहे। पत्रकारिता के माध्यम से समाज और पीडित वर्ग की सेवा की। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने भवानी भाई के निधन पर संवेदना व्यक्त की है। वे बीकानेर के महापौर भी रहे और इनके कार्यकाल में बीकानेर शहर में विकास के कई कार्य हुए। उनकी सहजता, सौम्यता, निष्ठा, अनुशासन, विचारशीलता के कांग्रेस कार्यकर्ता ही नहीं आम जन भी कायल थे। हर किसी की मदद को तैयार रहने वाले भवानी भाई ऐसे वटवृक्ष थे, जिसकी छांव में अनगिनत लोगों को सानिध्य व प्रेरणारुपी छांव मिली। उनके निधन से सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने गहरी संवेदना दी है।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता भवानी शंकर शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भवानी भाई कांग्रेस के निष्ठावान एवं प्रतिबद्ध नेता थे, जिन्होंने जीवन पर्यन्त जनसेवा एवं क्षेत्र के विकास को ही अपना लक्ष्य माना। उन्होंने कहा कि भवानी भाई व्यवहार कुशल एवं मृदुभाषी थे एवं उनके साथ मेरा व्यक्तिगत रिश्ता था। प्रदेश कांग्रेस में वे मेरे साथ महासचिव भी रहे। उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है। भवानी भाई ने छात्र राजनीति के माध्यम से ही सार्वजनिक जीवन में प्रवेश किया था। पत्रकारिता के साथ वे जिला स्तर पर कांग्रेस के माध्यम से सक्रिय रहने के साथण्साथ राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्षए बीकानेर के जिला प्रमुख एवं बीकानेर नगर निगम के महापौर के रूप में भी उनकी सेवायें सदैव याद की जायेगी।

LEAVE A REPLY