-राहुल गांधी ने सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ कालबेलिया और सहरिया नृत्य किया
जयपुर.कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के साथ झालावाड़ के चंवली गांव में प्रवेश करने पर
आयोजित समारोह में जोरदार स्वागत किया गया। राहुल गांधी ने सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ मंच पर कालबेलिया और सहरिया नृत्य कार्यक्रम के बीच डांस किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि कन्याकुमारी से ये यात्रा शुरू की गई थी और अब तक 2300 किमी से ज्यादा चल चुके है। पहले ये कहा कहा जाता था कि दक्षिण में यात्रस सफल होगी लेकिन हिन्दी बैल्ट में फेल होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एमपी में अब तक की सबसे शानदार यात्रा निकाली गई है। राहुल गांधी ने कहा कि मैनें कमलनाथ को कहा था कि वे महाराष्ट्र को पीछे नहीं कर पाओगे लेकिन उन्होंने ऐसा कर दिया। अब राजस्थान को ये चैलेंज दिया गया है। हिंदुस्तान की जनता ने हमारी यात्रा को खूब प्यार दिया है।
– राजस्थान में ऐतिहासिक होगी भारत जोड़ो यात्रा
सीएम अशोक गहलोत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम मध्यप्रदेश से भी शानदार यात्रा राजस्थान में निकालेंगे। ये ऐतिहासिक होगी। देश में नफरत के माहौल को खत्म करने के लिए राहुल गांधी ये यह यात्रा निकाल रहे है। आज यात्रा का विश्राम स्थल चंवली गांव में खेतों में रहेगा। यात्रियों के रूकने और भोजन की व्यवस्था यहीं की गई है। सोमवार सुबह छह बजे से यात्रा की औपचारिक शुरूआत झालावाड़ के काली तलाई स्थल से होगी। यात्रा छह जिलों से गुजरेगी और 18 विधानसभा इलाके भी इस दौरान आएंगे। यात्रा में 521 किलोमीटर का पैदल सफर किया जाएगा। 21 दिसंबर तक यात्रा राजस्थान में रहेगी। इसके बाद अलवर से हरियाणा में प्रवेश कर जाएगी। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पैदल चलने के दौरान लोगों से मुलाकात कर बातचीत करेंगे। दोपहर में लंच किया जाएगा। इसमें अलग अलग व्यवस्था रहेगी। इनमें राहुल गांधी के साथ सीनियर नेता मौजूद रहेंगे और बाकी व्यवस्था पूरी यात्रा के दौरान रहने वाले यात्रियों के लिए की जाएगी। राहुल गांधी लंच के बाद थोड़ा आराम करेंगे और फिर यात्रा शुरू करेंगे। रात्रि विश्राम के लिए खेतों में कंटेनर बना दिए गए है। राहुल गांधी के कंटेनर में बेड और अटैच बाथरूम है। राहुल अपनी इस यात्रा के दौरान आने वाले बड़े मंदिरों में भी जाएंगे। मंदिर दर्शन करके कांग्रेस अपनी अलग छवि दिखाने की कोशिश करेगी। गणेश मंदिर के साथ ही हनुमान मंदिरों में दर्शन कर आर्शीवाद लेंगे। राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकाल और ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना भी की थी और तिलक लगाकर मोदी सरकार पर जनसभा में हमले भी साधे थे। राहुल गांधी की इस यात्रा की तैयारी बहुत पहले ही शुरू कर दी गई थी। पूरे रूट पर सडकें चमाचम कर दी गई है। किसानों को इन इलाकों में 24 घंटे बिजली भी दी जा रही है। गहलोत सरकार की सरकारी योजनाओं के प्रचार वाले होर्डिग लगा दिए गए है। इनमें बिजली अनुदान, चिरंजीवी योजना, ओपीएस आदि शामिल है। सीएम गहलोत के होर्डिग के साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के पूरे रास्ते होर्डिग लगा दिए गए है। पायलट अपनी ताकत दिखाना चाहेंगे। इसीलिए उन्होंने अपना एक वीडियों भी टवीटर पर डाला है।

LEAVE A REPLY