bhawani singh rajawat

जयपुर। कोटा से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री भवानी सिंह राजावत ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। होली समारोह में राजावत ने अपनी ही सरकार को कठघरे में लेते हुए कहा कि अगर कोई बिजली विभाग का अफसर और कर्मचारी मीटर चेक करने आए या वीसीआर भरने आए तो उसे पकड़ लो।

फिर उसे नीम के पेड़ और खंबे से बांध दो। अगर फिर भी नहीं मानें तो मुझे फोन करके बुला लो। राजावत ने कहा कि बिजलीकर्मियों की हठधर्मिता बढ़ती जा रही है। बिना वजह वीसीआर भरने और निरीक्षण करने पहुंच जाते हैं, जो ठीक नहीं है। इससे किसानों व जनता में गुस्सा है।

बस एक ही इलाज है, जो मैंने बता दिया कि अगर वे घर या खेत पर आए तो उन्हें पकड़कर बांध दो। घबराने की जरुरत नहीं है। उधर, भवानी सिंह राजावत के इस बयान के बाद बिजलीकर्मियों के संगठन भी विरोध में उतर आए हैं। उन्होंने राजावत के बयान की निंदा करते हुए कहा कि इससे कानून व्यवस्था बिगड़ेगी और बिजलीकर्मियों पर हमले बढ़ेंगे। अगर ऐसा हुआ तो वे भी चुप नहीं रहेंगे और इसका प्रतिरोध करेंगे।

LEAVE A REPLY