Special public- awareness program

जयपुर। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय और केंद्रीय आवासन तथा शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण और स्वच्छ भारत अभियान द्वारा सांगानेर में चलाए जा रहे विशेष जनचेतना कार्यक्रम के तहत गुरुवार को क्षेत्र के युवाओं और स्कूली विद्यार्थियों के बीच स्वच्छता का संदेश दिया गया। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मुरारी गु्प्ता ने बताया कि क्षेत्र के लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश देने और अपने शहर को स्वच्छता में अव्वल लाने के लिए के लिए एक स्कूली विद्यार्थियों की एक रैली निकाली गई। रैली रिया इंटरनेशल स्कूल से शुरू होकर मुख्य बाजार तक निकाली गई। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में स्थानीय पार्षद सुमन गुर्जर ने स्वच्छता का संदेश दिया। क्षेत्र के एन के पब्लिक स्कूल में स्कूली बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने स्वच्छता का संदेश देने वाली ड्रेस पहनकर सफाई के महत्व के बारे में जानकारी।

इस मौके पर क्षेत्रीय प्रचार सहायक भारत भार्गव और संजय कुमार ने केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान और स्वच्छ सर्वेक्षण की जानकारी देते हुए सफाई के महत्व की जानकारी दी। क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के साथ गीत एवं नाटक प्रभाग के नाट्य दल ने एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सांगानेर के स्टेडियम और स्टेशन रोड पर लोगों को सफाई के महत्व की जानकारी दी। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने बताया कि विशेष जनचेतना कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को बायज सीनियर सैकंडरी स्कूल में होगा। क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय की ओर से सोमवार से चल रहे विशेष जनचेतना कार्यक्रम के तहत सांगानेर के विभिन्न क्षेत्रों में अलग अलग समुदायों और स्कूलों में स्वच्छ सर्वेक्षण और स्वच्छ भारत अभियान पर जानकारी दी जा रही है।

LEAVE A REPLY