Congress demonstration against the increase in petrol diesel, the effigy of Alfonso

जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर शहर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में आज सैकडो कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने केन्द्रीय राज्यमंत्री अल्फोंस द्वारा जन-विरोधी बयान देने के विरोध में उनका पुतला दहन करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उन्हे बरखास्त करने की मांग की। खाचरियावास ने कहा की पेट्रोल एवं डीजल की दरे बढने से देश के आम नागरिको का आर्थिक बजट पूरी तरह से गडबडा गया हैं। चुनाव से पहले मोदी जी ने कहा था की ह्यह्यअब नही पेट्रोल-डीजल की मार, अबकी बार मोदी सरकारह्यह्य और इस नारे के बिलकुल विपरीत अन्तराष्ट्रीय बाजार में क्रुड आॅयल मात्र 50 डॉलर प्रति बैरल होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम एक्साईज ड्यूटी बढा कर बहुत ज्यादा बैवजह बढा दिये गये हैं। इससे महंगाई बढ रही हैं और पुरे देश में निराशा का वातारण व्यापत हैं। पहले ही महंगाई की मार से मध्य वर्गीय परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया हैं। ऊपर से पेट्रोल-डीजल में बेहन्ता वृद्वि करके और अधिक महंगाई बढाने का काम केन्द्र एवं राज्य सरकार ने कर दिया हैं।

कांग्रेस पार्टी मांग करती हैं की, केन्द्र सरकार तुरन्त प्रभाव से एक्साईज ड्यूटी में कमी करे तथा राज्य की भाजपा सरकार बढाये हुये सभी दरों को वापिस ले, ताकि क्रुड आॅयल में आई कमी का फायदा आम नागरिको को मिल सके। पेट्रोल-डीजल में वृद्वि का बडा लाभ रिलायंस एवं एस्सार प्राईवेट कम्पनीयों को मिल रहा हैं तथा आम नागरिक महंगाई के बोझ तले दब रहा हैं। खाचरियावास ने कहा की जयपुर में पेट्रोल डीजल की दरे बढाये जाने के विरोध में जयपुर मे कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा। जनता के बिच में जाकर पेट्रोल पम्पो पर कांग्रेस कार्यकर्ता तख्तीया लेकर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की दरे बढाये जाने के विरोध में अभियान चलायेगे।

आज कलेक्ट्रेट पर हुये कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ कांग्रेस नेता-बृजकिशोर शर्मा, डॉ. प्रहलाद रघु, मनोज मुदगल, विमल यादव, हेमलता शर्मा, धर्मसिंह सिंघानीया, सुधीर पारीक, विकास कौल, अविनाश कोशिक, लक्ष्मणदास मोरानी, विनायक पारीक, हर्षल आमेरिया, राजबहादूर सीकरिया, हनुमान मीणा, सलीम सुखिजा, विष्णु बियानी, विजय सोनी, राजकुमार बागड़ा, सुरेश सैनी, प्रदीप चैधरी, रमेश शर्मा, अब्दुल रउफ, कुलदीप सिंह, जितेन्द्र सिंह जादौन, सीताराम नेहरू, संध्या पुरोहित, रंजना मैनानी, मुकेश छापोला, मोहन लाल मीणा, विनय प्रताप भोपर, मनोज सिंह गोतोड, कैलाश शर्मा, महावीर सिंह राठौड, आशा राठौड, दमयन्ती बाकोलीया, लीलावती वर्मा, सुमन गुर्जर, शहीद तिरंगा, विजय हाडा, अयुब कुरैशी, सादिक चैहान, संजीव धीर, दिलीप मीणा, इकबाल कुरैशी आदि सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY