राजस्थान के बांसवाड़ा, धौलपुर में विस्फोटक सामग्री दुकानों पर गैर कानूनी तरीके से खरीदी व बेची जा रही है। परचूनी व पान की दुकानों पर भी विस्फोटक सामान बिक रहा है, वो भी बिना लाइसेंस के और बिना किसी डर के। प्रशासन की मिलीभगत से हो रहे इस खतरनाक खेल से कई तरह की अवैध गतिविधियां संचालित हो रही है। इन जिलों में डेटोनेटर, फ्यूज वायर, जिलेटीन छड़ें खूब बेची खरीदी जा रही है। ये विस्फोटक सामग्री बिना लाइसेंस के खरीदी या बेची नहीं जा सकती है। लेकिन अवैध खनन के कार्यों में इनका भरपूर प्रयोग हो रहा है। एक मीडिया संस्थान के स्टिंग ऑपरेशन में सामने आया है कि बांसवाड़ा के पालोदा, पाटन, गांगड़तलाई, भूंगड़ा, वजवाना इलाकों में अवैध विस्फोटक सामग्री बेची-खरीदी जा रही है। हाल ही पाटन में तो भारी मात्रा में विस्फ ोटक मिला भी था। बताया जाता है कि पचास रुपये से लेकर लाखों रुपयों तक विस्फोटक सामान बिक्री के लिए मौजूद है। वो भी खुलेआम बिक रहा है। ना पुलिस का डर है और ना ही शासन का। पचास रुपए में सिंगल टोपी और सत्तर रुपए में डबल टोपी मिल रही है। जिलेटीन छड़ें भी बिक रही है। विस्फोटक सामग्री बेचने वाले बिंदास बोल रहे हैं कि उन्हें किसी का डर नहीं है। उन पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकती। हम सभी को हर महीने मिठाई पहुंचाते हैं। फिर क्यों कोई हम पर कार्यवाही करेगा। यानि पुलिस और विस्फोटक नियंत्रण विभाग की मिलीभगत से यह अवैध कारोबार फलफूल रहा है। अवैध विस्फोटक सामग्री से धौलपुर, भरतपुर जैसे अति संवेदनशील जिलों में खूब अवैध खनन की घटनाएं भी हो रही है। यह सामग्री उन जिलों में भी पहुंचती है, जहां अवैध खनन ज्यादा होता है। भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद तक यह अवैध सामग्री पहुंच रही है। इन जिलों में नियम विरुद्ध तरीके से अवैध खनन का प्रचलन जोरों पर है। यह विस्फोटक सामग्री अवैध खनन के अलावा कई बार गैंगवार में भी प्रयुक्त होती है। बताया जाता है कि जिलेटिन की कुछ छड़ें बड़ी से बड़ी ईमारत को धरायशी कर सकती है। बड़े-बड़े खदानों में जिलेटीन छड़े, डेटोनेटर का खूब प्रयोग होता है। नियम विरुद्ध तरीके से खनन करके कीमती स्टोन्स निकाले जा रहे हैं। सरकार और प्रशासन को चाहिए कि खुलेआम बिक रहे विस्फोटक सामग्री पर रोक लगाई जाए। जो लोग अवैध तरीके से इसका बेचान, भंडारण कर रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। अवैध विस्फोटक सामग्री के इस्तेमाल पर रोक लगने पर अवैध खनन पर अकुंश लगेगा।

LEAVE A REPLY