श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने रविवार को एक मुठभेड़ में पाकिस्तानी आतंकी सहित 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। इस दौरान जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस का एक विशेष प्रशिक्षित जवान शहीद हो गया। पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम त्राल में एक कारपेंटर के घर में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना सुरक्षाबलों को मिली। इस पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने घर का घेराव कर छापेमारी शुरू कर दी। शाम 6 बजे आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों का सामना हुआ और आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। करीब 12 चली इस मुठभेड़ के दौरान स्थानीय लोगों ने आतंकियों को भाग निकलने में मदद करते हुए सुरक्षा बलों पर पत्थर फैंके। लेकिन सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। जिसके चलते उन्हें अपनी कार्रवाई को पूरा कर अभियान को अपने अंजाम तक पहुंचाया। पुुलिस ने मारे गए आतंकियों की पहचान कर की। इनमें एक त्राल के हेना इलाके का निवासी आकिब भट उर्फ आकिब मौलवी है। जो कई सालों से श्रीनगर इलाके में सक्रिय था। वहीं एक अन्य आतंकी की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के सक्रिय आतंकी सैफुल्लाह उर्फ ओसामा के नाम से हुई। जो पाकिस्तान का रहने वाला था। इस एनकाउंटर में उड़ी निवासी पुलिस कांस्टेबल मंजूर अहमद नायक शहीद हो गए। यह कार्रवाई शनिवार शाम 7 बजे शुरू हुई और रविवार सुबह 6:30 बजे तक चली। सूत्रों ने बताया कि आतंकी आकिब भट ने रविवार तड़के अपने पिता से फोन पर बात कर गुडबाय कहा। गौरतलब है कि गत वर्ष हिजबुल आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद अलगाववादी संगठनों की ओर से हिंसक विरोध प्रदर्शनों के चलते त्राल चर्चा में रहा था।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों के लिए हमसे जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY