जयपुर। एकल पट्टा प्रकरण में एसीबी-1 कोर्ट में परिवादी की ओर से पेश की गई अर्जी पर बहस हुई। न्यायाधीश बलजीत सिंह ने बहस सुनकर फैसले के लिए 9 मार्च की तथा चार्ज पर बहस के लिए 18 मार्च की अगली तारीख दी है, तब तक कोर्ट ने जेल में बंद आरोपी श्ौलेन्द्र गर्ग की न्यायिक हिरासत की अवधि भी 18 मार्च तक बढ़ा दी। परिवादी के अधिवक्ता ए.के. जैन ने प्रार्थना पत्र पेश कर पूर्व मंत्री शांति धारीवाल को भी मुलजिम बनाने की मांग की थी। जिसका एसीबी के स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर बी.एस. चौहान ने विरोध करते हुए कोर्ट को बताया कि प्रार्थना पत्र प्री-मैच्यौर है। एसीबी की जांच विचाराधीन है। जांच में दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। कोर्ट ने जांच अधिकारी एएसपी बजरंग सिंह से पूछा कि जांच कब तक पूरी हो जाएगी। इसका जांच अधिकारी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। सुनवाई के दौरान अदालत में जीएस सन्धु, निष्काम दिवाकर, अौंकरमल सैनी, विजय सहित सभी आरोपी हाजिर थ्ो।

LEAVE A REPLY