नई दिल्ली. पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा को दिल्ली पुलिस ने गन रखने का लाइसेंस दिया है। उन्होंने दिल्ली पुलिस से अपील की थी कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसलिए आत्मरक्षा के लिए उन्हें बंदूक रखने की इजाजत चाहिए। उनकी रिक्वेस्ट को पुलिस ने मान लिया है। पिछले साल 26 मई को उन्होंने एक टेलीविजन डिबेट में पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन और हिंसक घटनाएं हुईं। इस बयान से नाराज कई लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर खुलेआम जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दीं। सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें इस बयान को लेकर माफी मांगने को कहा था। कोर्ट ने कहा कि नूपुर ने टेलीविजन पर धर्म विशेष के खिलाफ उकसाने वाली टिप्पणी की। उन्होंने लोगों की भावनाएं भड़काई हैं और देशभर में जो कुछ भी हो रहा है, उसकी जिम्मेदार नूपुर ही हैं। उन्होंने देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा किया है।

LEAVE A REPLY