नई दिल्ली। गुजरात के भाजपा सांसद के.सी.पटेल की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने हनी-ट्रैप प्रकरण में पांच करोड़ रुपए की मांग करने वाली महिला वकील को हिरासत में लिया है। पुलिस ने महिला को आज उसके गाजियाबाद स्थित घर से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस महिला से सांसद के.सी.पटेल के अश्लील वीडियो, आपत्तिजनक फोटो, पांच करोड़ रुपए की डिमाण्ड करने को लेकर पूछताछ करने में लगी है। सांसद की शिकायत के साथ पुलिस पीडिता की शिकायत पर भी पडताल कर रही है, जिसमें कहा गया है कि सांसद ने डरा-धमकाकर उसके साथ कई बार रेप किया है। सांसद के.सी.पटेल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत दी थी कि पेशे से वकील एक महिला ने उसे अपने घर पर बुलाकर नशीला पेय पदार्थ पीलाया और फिर आपत्तिजनक वीडियो व फोटो बना ली। इसे दिखाकर वह पांच करोड़ रुपए मांग रही है। ऐसा नहीं करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रही है। वहीं पीडिता ने भी शिकायत दे रखी है कि सांसद उसे डरा-धमकाकर रेप कर चुके हैं। अपने बचाव के लिए उसने वीडियो बनाया था। उसने कोई पांच करोड़ रुपए की डिमाण्ड नहीं की है। पुलिस की मिलीभगत से सांसद इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। पुलिस वीडियो व फोटो बरामद करने में लगी है। अगर जबरन वसूली के आरोप सही मिले तो पुलिस महिला को गिरफ्तार कर सकती है। हरियाणा के एक सांसद पर भी महिला देह शोषण का आरोप लगा चुकी है, लेकिन बाद में पुलिस में दर्ज कराई शिकायत वापस ले ली। पुलिस महिला को संदिग्ध मान रही है और ब्लैकमेलिंग गैंग से जुड़ा होना बता रही है।

LEAVE A REPLY