Election Commissionm new website, op rawat,
Election Commissionm new website, op rawat,

नई दिल्ली। केन्द्रीय चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर की अनन्त नाग लोकसभा सीट के उपचुनाव को रद्द कर दिया है। यहां 25 मई को मतदान होना था। लेकिन अनन्तनाग और कश्मीर घाटी में हिंसा और अशांति को देखते हुए आयोग ने उपचुनाव को कैंसिल कर दिया है। अनन्तनाग सीट के चुनाव दूसरी बार टाले गए हैं। इससे पहले यहां 9 अप्रेल को चुनाव होने थे, लेकिन तब हिंसा को देखते हुए इसे रद्द कर दिए और 25 मई को चुनाव की तारीख घोषित की। 9 अप्रेल को ही श्रीनगर सीट पर चुनाव हुए थे, लेकिन मात्र सात फीसदी मतदान हो सका, हिंसा के चलते। इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला विजयी हुए। चुनाव आयोग के नियमों के तहत एक लोकसभा सीट के लिए दस कंपनियां तैनात की जाती है, लेकिन केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने यहां ज्यादा कंपनियां मांगी। घाटी में फिलहाल डेढ़ सौ से अधिक कंपनियां तैनात हैं। घाटी में अशांति को देखते हुए मंत्रालय ने फिलहाल कंपनियां देने में असमर्थता दिखाई, साथ ही हिंसा व अशांति को देखते हुए चुनाव आगे करने को कहा है। ऐसे में आयोग ने 25 मई को होने वाले चुनाव को रद्द कर दिया है।

LEAVE A REPLY